प्रीमियम वर्डप्रेस थीम क्यों जरुरी है – Premium WordPress Theme

Share

wordpress सबसे ज्यादा प्रसिद्ध cms (CMS full form – content management service) है| internet में आपने जितने भी ब्लॉग देखे होंगे उनमे से ज्यादातर ब्लॉग या वेबसाइट आपको wordpress cms ही बनी हुए मिलेगी| इसका कारण है wordpress की flexiblity साथ ही इसका easy UI (UI full form – User Interface). (wordpress से यहाँ हम stand – alone wordpress या self-hosted wordpress की बात कर रहे है|)  वर्डप्रेस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट वर्डप्रेस क्या है? wordpress.com और wordpress.org में क्या अंतर है?  के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है|

WordPress की बात करे तो आपको वर्डप्रेस स्टोर में millions development tools मिलते है जैसे – themes और plugins . इनके द्वारा आप बिना कोई वेब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जाने केवल इन tools के जरिये ही अपने ब्लॉग और वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है|  यही कारण है की wordpress world में बहुत ज्यादा पॉपुलर है|

wordpress premium theme kyo jaruri hai
WordPress Premium Themes

वर्डप्रेस स्टोर में आपको सभी टूल्स मुफ्त में मिलते है जिनके उपयोग से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को एक अच्छा डिज़ाइन और फिर इस वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट में रन करा सकते है| यदि आप भी एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ज्वाइन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले फ्री ब्लॉग्गिंग यानि की blogger से स्टार्ट करना चाहिए| यदि आप नहीं जानते की फ्री ब्लॉग ब्लॉगर में कैसे बनाये? और  Free Blog के लिए blogger/blogspot क्यों अच्छा है? पूरी जानकारी  के द्वारा आसानी से सिख सकते है|

वर्डप्रेस प्रीमियम थीम क्यों जरुरी है ? – why wordpress premium theme is important for everyone? 

यदि आप wordpress blog या wordpress website चलाते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छी थीम ढूढ़ रहे है तो आपको premium themes की तरफ जाना चाहिए| क्योकि प्रीमियम थीम में आपको बहुत से एडवांस फीचर दिए जाते है जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग को अपने according design कर सकते है| वैसे आपको वर्डप्रेस स्टोर में बहुत सी अच्छी थीम फ्री में मिल जाएँगी लेकिन उन सभी थीम्स में कुछ basic features दिए होते है|यदि आप वेब डिजाइनिंग जानते है तो हो सकता है की आप wordpress free themes के जरिये ही एक अच्छी थीम बना ले| लेकिन यह बहुत कठिन होगा| और साथ ही time consume भी रहेगा|

Read More :

लेकिन यदि आप कुछ पैसे खर्च कर एक अच्छी प्रीमियम थीम लेते है तो आप बिना टाइम खर्च कर अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट को एक unique design आसानी से दे सकते है| क्योकि प्रीमियम वर्डप्रेस थीम में आपको पहले से ही बहुत से pre-made unique design layouts दिए होते है इन unique layouts को आप एक क्लिक में अपनी वेबसाइट में import कर सकते है| साथ ही आपको वेब पेज बिल्डर प्लगइन दिए जाते है जिनके जरिये आप अपनी वेबसाइट के लिए एक यूनिक डिज़ाइन अपने अनुसार बना सकते है| (for ex- divi builder, elementor, tagdiv composer & etc). इन सब के लिए आपको web design सिखने की कोई जरुरत नहीं है|

वर्डप्रेस प्रीमियम थीम फीचर – wordpress premium themes features

वर्डप्रेस एक open source और most popular cms है| open source और पॉपुलर होने के कारण दुनिया के बेस्ट डेवलपर इसको बेहतर बनाने के लिए अपना contribution wordpress को देते रहते है| ताकि wordpress flexibility और बेहतर हो सके| साथ ही वेब डिज़ाइनर वर्डप्रेस वेबसाइट के डिज़ाइन को और खास बनाने के लिए प्लगिन्स और थीम्स डिज़ाइन करते रहते है| ये प्लगइन और थीम्स फ्री और प्रीमियम दोनों में आते है| फ्री प्रोडक्ट्स में आपको कुछ बेसिक फीचर दिए जाते है| लेकिन प्रीमियम प्रोडक्ट्स में आपको स्पेशल फीचर दिए जाते है साथ ही बहुत से डेवलपर user requirement के अनुसार भी डिज़ाइन करते है| आप अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा प्लगइन या थीम डिज़ाइन करवा सकते है|

wordpress premium theme में आपको ढेरो फीचर्स मिलते है ताकि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग बेहतर रहे| कुछ फीचर आपको नीचे बताये गए है –

  • Premium Support
  • Premium Updates
  • clean Code
  • Super Fast Speed
  • inbuilt plugins
  • Support Latest WordPress Technology
  • security

1) Premium Support

प्रीमियम वर्डप्रेस थीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको इस प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ प्रीमियम सपोर्ट भी दिया जाता है ताकि आपको इस थीम से रिलेटेड कोई भी समस्या आये तो आप प्रीमियम सपोर्ट के जरिये थीम डेवलपर टीम से हेल्प मांग सकते है| प्रीमियम सपोर्ट किसी भी नॉन-वेब डेवलपर के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योकि किसी भी नॉन-वेब डेवलपर को सुरुवात में बहुत सी परेशानीया आती है लेकिन यदि आपके पास प्रीमियम सपोर्ट है तो आप किसी भी समस्या को आसानी से सोल्व कर सकते है|

2) Premium Updates And Fixes

प्रीमियम अपडेट किसी भी वर्डप्रेस यूजर के लिए बहुत जरुरी है ताकि आपकी website की सिक्यूरिटी अच्छी बनी रहे| क्योकि वेब एक secure place नहीं है| यहाँ आये दिन बहुत सी website हैक होती रहती है| क्योकि हैकर आपके सर्वर को हैक करने के लिए रोजाना नए नए तरीके ढूढ़ते रहते है| यही कारण है की प्रीमियम अपडेट किसी भी वर्डप्रेस यूजर या अन्य cms यूजर के लिए बहुत जरुरी है|

साथ ही डेवलपर थीम अपडेट के साथ बहुत से problem या loophole को अपडेट के जरिये fix या सही कर देते है| ताकि आपकी website का डाटा या सर्वर किसी भी प्रकार से हैक न हो|

3) Clean Code

clean code से यहाँ मतलब है की आपकी थीम में malicious code include न हो| malicious code वह कोड जो आपकी थीम के साथ attached रहते है लेकिन इन कोड का काम आपके सिक्यूरिटी को ब्रेक करना होता है| यही कारण है की आपको एक प्रीमियम थीम ही खरीदनी चाहिए वो भी यूजर रेटिंग चेक कर के|

Read More :

आप wordpress store की किसी भी थीम और प्लगइन का उपयोग कर सकते है ये सभी भी clean code के साथ आती है लेकिन इनमे आपको basic features मिलेंगे|

4) Super Fast Speed

प्रीमियम वर्डप्रेस थीम को डेवलपर हर तरीके से टेस्ट कर के ही इसे किसी को सेल करता है| ताकि आपको इसे लेने के बाद कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े| साथ ही प्रीमियम थीम के कोड को इस प्रकार से मैनेज किया जाता है की यह आपके पेज की स्पीड को सुपर फास्ट कर दे| इसे बेहतर बनाने के लिए बहुत सी प्रीमियम थीम्स में आपको इनबिल्ट फ्री प्लगइन दिए जाते है ताकि आप अपने वेब पेज या वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को तेज कर सके|

5) Inbuilt Plugins

आपने देखा होगा की बहुत सी प्रीमियम थीम आपको different types के paid plugins फ्री में थीम के साथ provide करती है| लेकिन यदि आप इन प्लगइन का price check करेंगे तो ये सभी प्लगइन अलग से लेने पर बहुत costly होते है| एक कारण यह भी है प्रीमियम थीम लेना का| क्योकि इसमें आपको social share button, author about section, breadcrumbs, subscription bar, page builder आदि plugins फ्री में दिए जाते है कुछ प्रीमियम थीम में तो ये सभी फीचर इनबिल्ट होते है| आपको अलग से कोई भी प्लगइन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है|

6) Support Latest WordPress Technology

wordpress आये दिनो अपने नए अपडेट देता रहता है ताकि wordpress security और wordpress flexibility और बेहतर हो सके|साथ ही वर्डप्रेस बहुत से नए features को अपने wordpress में जोड़ता रहता है|ताकि यूजर इनका फायदा ले पाए| (यदि आप एक पुराने वर्डप्रेस यूजर है तो आपने वर्डप्रेस में बहुत से बदलाव देखे होंगे)

आपने देखा होगा की वर्डप्रेस ने gutenberg wordpress फीचर को वर्डप्रेस में add किया था| लेकिन सभी वर्डप्रेस थीम इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकती है| क्योकि वह gutenberg wordpress editor compatible नहीं होती है| लेकिन प्रीमियम थीम डेवलपर नयी वर्डप्रेस टेक्नोलॉजी को अपनी थीम के अपडेट के साथ 100% कम्पेटिबल बना देते है| ताकि प्रीमियम थीम यूजर latest wordpress technology का फायदा ले पाए|

7) Security

किसी भी website और blog के लिए सबसे जरुरी चीज़ है उसके blog, website के डाटा का secure होना| और अपने डाटा को secure रखने के लिए जरुरी है की आपके वर्डप्रेस की सिक्यूरिटी और साथ ही थीम की सिक्यूरिटी अच्छी होनी चाहिए| इन्टरनेट में कोई भी 100% secure नहीं है| लेकिन फिर भी आप कुछ हदतक अपनी सिक्यूरिटी को बेहतर कर सकते है| इसके लिए जरुरी है की आपके द्वारा ली गयी सेल्फ होस्टिंग सर्विस अच्छी होनी चाहिए| साथ ही आपके थीम की सिक्यूरिटी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि hacker आपकी website के loophole का न खोज पाए| साथ ही themes और plugins अपडेटेड होने चाहिए ताकि आपके backdoor सिक्यूरिटी मजबूत रहे|

wordpress premium clean code, premium support, updates के साथ आती है जो आपके सिक्यूरिटी को मजबूती देती है| यही कारण है की प्रीमियम थीम सभी वर्डप्रेस यूजर के लिए बहुत जरुरी है|

क्या नए वर्डप्रेस यूजर के लिए प्रीमियम थीम जरुरी है? -Is a premium theme required for new WordPress users?

यदि आप एक नए वर्डप्रेस यूजर है और आपका बजट बहुत कम है तो आपको वर्डप्रेस प्रीमियम थीम लेने की कोई जरुरत नहीं है|आपको  प्रीमियम थीम के बहुत से अल्टरनेटिव थीम मिल जाएँगी| साथ ही आप wordpress store की थीम का उपयोग कर सकते है| या आप चाहे तो mythemeshop.com की Free Themes का उपयोग भी कर सकते है| और बाद में इसी थीम का premium version ले सकते है|

mythemeshop एक बहुत ही पोपुलर वर्डप्रेस थीम और प्लगइन डेवलपर provider website है| इसमें आपको बहुत से प्रीमियम थीम और फ्री थीम मिलती है| जिनके द्वारा आप अपने wordpress blog or wordpress website को एक अच्छा डिजाईन दे सकते है| (Rankmaths एक बहुत ही popular free wordpress SEO plugin है जो mythemeshop के डेवलपर द्वारा ही बनाया गया है)

NOTE

नए वर्डप्रेस यूजर फ्री रिसोर्सेज खोजने के चक्कर में nulled wordpress themes या nulled wordpress plugins का उपयोग कर लेते है| जिस कारण से hacker इन nulled wordpress themes या nulled wordpress plugins में छुपे malicious code के जरिये आपकी website को हैक कर लेते है या अपने ads डालते है ताकि उनकी earning हो जाये| इसीलिए ध्यान रहे कभी भी nulled wordpress theme, cracked wordpress themes, nulled wordpress plugins, cracked wordpress plugin का उपयोग न करे|

यदि आपको फ्री रिसोर्सेज से ही प्रीमियम थीम को लेना है तो आप GPL based premium wordpress theme या plugins को ले| ध्यान रहे किसी अच्छे सेलर से ही GPL themes या plugins ले वरना हो सकता है की hacker gpl theme के नाम पर nulled themes या malicious themes दे दे| जो आपकी सिक्यूरिटी ब्रेक कर सकता है|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply