क्या आप जानते हैं कि UPI क्या हैं ? UPI का Full Form क्या हैं ? UPI PIN कैसे create करे या reset (forgot) करे। Bhim और upi में क्या अंतर है ?
UPI एक online Money Transaction करने का तरीका है । UPI द्वारा आप किसी को भी money transfer कर सकते है। upi के द्वारा आप money transfer, receive money, online payment, recharge आदि चीज़े कर सकते है।
UPI के द्वारा money transaction करना बहुत ही आसान है। इसमें आप अपना एक 4-6 number का SECURED UPI PIN PASSWORD बनाते है। जिसके द्वारा आप प्रत्येक पेमेंट Process को complete कर सकते हैं। upi payment app platform का उपयोग UPI TO UPI MONEY TRANSFER व UPI TO BANK MONEY TRANSFER व MONEY RECEIVE के लिए किया जाता है।
आप upi के जरिये UPI TO UPI MONEY TRANSFER व UPI TO BANK में money transfer बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से कर सकते है।
आपको केवल upi pin बनाते समय अकाउंट detail और OTP की जरुरत होती है उसके बाद आपको किसी भी upi transaction के समय कोई भी OTP (one time password) नहीं आती है, न ही आपको अपने अकाउंट की कोई डिटेल भरनी पड़ती है आपको केवल अपना UPI PIN को डालना है और payment transaction complete हो जाता है । ये process आपका बहुत समय बचा देती है जिससे transaction तेजी से हो जाता है ।
UPI क्या हैं ? what is UPI in Hindi ? full Form of UPI
UPI एक PAYMENT GATEWAY INTERFACE हैं जिसका मुख्य कार्य आपकी रोजाना की पैसो की लेन-देन को आसान करना हैं। UPI का पूरा नाम “Unified Payment Interface” हैं। Unified Payment Interface को NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा अप्रैल 2016 में बनाया गया था। UPI को RBI (RBI का पूरा नाम Reserve Bank of India) द्वारा UPI में FAST MONEY TRANSACTION सुविधा दी गयी है। जिससे आप एक बैंक से दुसरे बैंक में तेजी से लेन-देन कर सकते है। UPI एक POWERFULL MONEY TRANSACTION SYSTEM हैं।
UPI PAYMENT SYSTEM को अभी तक केवल mobile platform जैसे – ANDROID OS Smartphone’s, IOS Smartphone’s पर ही दिया गया है। upi mobile apps के द्वारा आप online shopping payment, Online Mobile Recharge payment, Online Dish TV Recharge payment or other online payment आसानी से कर सकते हैं। upi system को IMPS के अंतर्गत fast online transaction के लिए बनाया गया है। जिसका लाभ आप साल के 365 दिनों में पा सकते है। यानि की Bank Holidays से आपके TRANSACTION में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।
UPI के जरिये transaction करने पर money (रुपये) सीधे आपके बैंक अकाउंट में चले जाती है। जिससे फायदा ये है की आप बिना bank में जाये किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Read More –
- इमेज साइज को काम कैसे करे ? reduce image size in KB
- pikashow download या pikashow app download
- Netflix Amazon Hotstar सभी OTT App की वेब सीरीज देखे फ्री में
Full Form of UPI – UPI का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
UPI का पूरा नाम – Unified Payment Interface हैं।
UPI meaning in Hindi – UPI की हिंदी मीनिंग एक ऐसी एप्लीकेशन से हैं जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन से ही किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
upi full form in Hindi – एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस हैं।
Full Form of NPCI – NPCI का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
NPCI का पूरा नाम – National Payment Corporation of India हैं।
NPCI meaning in Hindi – NPCI का हिंदी मीनिंग एक ऐसी संस्था से हैं जो भारत के सभी बैंको के ऑनलाइन एटीएम ट्रांसक्शन डाटा को संभालती हैं।
NPCI full form in Hindi – भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम हैं।
Full Form of IMPS – IMPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
Full Form of IMPS – Immediate Payment Service हैं।
IMPS meaning in Hindi – IMPS का हिंदी मीनिंग एक ऐसी पेमेंट सर्विसेज हैं जो आपको मोबाइल द्वारा जल्दी से पैसे को किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता हैं।
IMPS full form in Hindi – तत्काल भुगतान सेवा हैं।
UPI PIN कैसे बनाये ? (how to create UPI PIN, how to forgot UPI PIN)
UPI PIN Create करना बहुत आसान है आप किसी भी upi payment application के द्वारा upi pin create or upi pin reset कर सकते हैं। upi pin create करने के लिए आप BHIM APP, PAYTM APP, PHONEPE और GOOGLE TEZ APP का उपयोग कर सकते है। ये सभी मोबाइल एप्लीकेशन आपको google playstore पर मिल जायेंगे यदि आप iOS यूजर है तो ये एप्लीकेशन आपको आपके apple store में आसानी से मिल जाएगी।
आप इनमे से किसी भी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिये। और उस एप्लीकेशन की सहायता से अपना upi pin create कर लीजिये ।

upi pin बनाने के लिए (Paytm) steps –
-
Download & Install UPI Mobile app
सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। आप कोई भी upi mobile app यूज़ कर सकते हैं। जैसे – paytm, Google pay, PhonePe
-
Open UPI Mobile app
अब आप upi mobile app को ओपन कर ले। यहाँ पे हमने paytm app का उपयोग किया हुआ हैं।
-
Sign in or Sign up in Paytm mobile app
अब आप इस एप्लीकेशन में Sign in or Sign up कर ले। इसके लिए आपको ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।
-
Bhim UPI SETTING
paytm app के home स्क्रीन में आपको BHIM UPI नाम का option दिखेगा। इसे क्लिक कर ले ।
-
Select Bank
अब आपको बैंक select करने होगा। आप अपना बैंक सेलेक्ट कर ले।
-
Select SIM (Mobile Number)
अब आपको अपनी sim को सेलेक्ट करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हो ।(नोट:- sim आपके फ़ोन में ही होनी चाहिये)
-
Verify Mobile Number
अब paytm आपके mobile number को verify करेगा आपके अकाउंट से link करने के लिए। तो ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर उसी मोबाइल में होना चाहिए जिसमे आप upi account बना रहे हो।
-
Create UPI PIN or M-PIN
जब verify की process पूरी हो जाएगी तो आपसे M-PIN create (mobile pin) or UPI PIN Create करने के लिए कहा जायेगा आप अपना कोई भी numeric pin बना लीजिये ।(नोट: – ये M-PIN / UPI PIN किसी को भी न बताये। आपकी सभी ट्रांसक्शन इसी M-PIN / UPI PIN के द्वारा होती हैं।)
-
upi pin create successfully
अब आपका upi pin अच्छी तरह से बन चूका हैं। अब आप किसी भी बैंक account में लेन-देन कर सकते है बिना किसी extra charge के।
upi pin reset के लिए (Paytm) steps-
- सबसे पहले आप paytm app को open कर उसमे login / signup कर लीजिये।
- अब BHIM UPI विकल्प में क्लिक कर । अब आपको आपके upi का QR code देखाए देगा, QR code के नीचे आपको आपका paytm upi address देखाई देगा । उस पर क्लिक कर ले।

- अब आपको saved payment method दिखाई देगी । यहाँ आप अपने किसी भी bank (receive/send money) पर क्लिक कर ले।
- अब आपको आपके बैंक की पूरी detail देखाई देगी ।साथ ही आपको नीचे change upi pin, forgot upi pin करके option देखेंगे।
- यदि आपको paytm upi pin change करना है तो आप change upi pin पर क्लिक कर। upi pin को change कर ले। (नोट :- इसके लिए आपको old upi pin पता होनी चाहीए।)
- यदि आप अपनी UPI PIN भूल गए है तो आप forgot upi pin पर क्लिक कर ले।
- अब आपको अपने account के ATM card के detail भरनी होगी। ये process पूरी हो जाने के बाद आप अपनी new upi pin create कर सकते है।
Read More –
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Computer PC
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
- 127.0.0.1 localhost क्या होता है कंप्यूटर में लोकल होस्ट को कैसे इनस्टॉल करे
bhim और upi में अंतर ? (bhim vs upi)
bhim और upi में difference(अंतर) केवल इतना है कि bhim एक मोबाइल एप्लीकेशन (bhim app) है और upi एक payment interface platform या system है। BHIM app payment या transaction करने के लिए upi platform या system का उपयोग करता है। क्योकि upi system केवल mobile platform के लिए बनाया गया हैजो हमें तेजी से किसी भी बैंक में money transfer और money receive करने की सुविधा देता है।
BHIM का पूरा नाम (full name of bhim app) Bharat Interface for Mobile है जो paytm app, google tez app, free charge app व mobikwik app की ही तरह है। जो इन सभी एप्लीकेशन की तरह ही online recharge, bill payment व money receive/transfer करता है।
Full form of BHIM – Bharat Interface for Mobile हैं।
Note:-“ upi pin सभी payment aap (bhim app, paytm app, phonepe या google tez app) के लिए एक ही होती है यदि आपने किसी भी एक payment app में upi pin बनायीं है तो आप इस pin का उपयोग सभी upi payment applications में कर सकते है। आपको केवल payment application में अपना bank से link mobile number (sim) को verify करना होगा और आपका upi address automatic ही payment application प्राप्त कर आपको बता देगा । आपको हर एप्लीकेशन में upi pin बनाने की आवस्यकता नहीं है ।”
UPI से सम्बंधित FAQ
upi क्या हैं ?
UPI एक PAYMENT GATEWAY INTERFACE हैं। upi के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा आसानी से money transfer या payments कर सकते हैं। upi की transaction बहुत fast होती हैं।
upi pin क्या होता हैं ?
upi pin आपके upi account की 6 digit security key होती हैं। जिसके द्वारा आप अपने ट्रांसक्शन को पूरा करते हैं। बिना upi pin के आप upi द्वारा ट्रांसक्शन नहीं कर सकते हैं।
इस पोस्ट / आर्टिकल द्वारा आप अपने upi pin को आसानी से create या reset कर सकते हैं यदि यह आर्टिकल / पोस्ट आपको पसंद आया हो तो हमे comment कर जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को शेयर भी करे। और यदि आपको इस आर्टिकल / पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमे नीचे कमेंट कर या ईमेल (contact.gizmobs@gmail.com) के द्वारा बता सकते हैं।
Nice Bro
Thank you Bro.. 🙂