localhost क्या होता है कंप्यूटर में लोकल होस्ट को कैसे इनस्टॉल करे

Share

localhost kya hota hai? localhost ko kaise computer me setup kare?

localhost एक प्रकार का वेब होस्ट सर्वर होता है जिसके जरिये आप अपने सर्वर को स्टेबल करने से पहले टेस्ट कर सकते है ताकि आपको सर्वर इंस्टालेशन से related issue का पता चल जाये और आप आसानी से सर्वर पर वर्क कर सके|

आप इन्टरनेट पर जो भी वेब पेज सर्च करते है या website खोलते है वो सभी वर्ल्ड वेब सर्वर से कनेक्टेड होती है जिस कारण आप उसे आसानी से वेब browser के जरिये access कर लेते है| उसी प्रकार से लोकल होस्ट भी एक प्रकार का वेब सर्वर होस्ट होता है जो केवल आपके कंप्यूटर को ही होस्ट करता है| मतलब यदि आपने अपने web browser में localhost होस्ट टाइप किया तो वो direct आपको आपके कंप्यूटर के ऑफलाइन सर्वर पर आपको ले जायेगा| WEB SERVER ACCESS करने के लिए आपके कंप्यूटर में वेब सर्वर सॉफ्टवेर apache या अन्य वेब सर्वर सॉफ्टवेर होना बहुत जरुरी है|

वैसे देखा जाये तो localhost एक प्रकार का ऑफलाइन सर्वर होस्ट है जिसे आप अपने कंप्यूटर में वेब होस्टिंग सिखने के इनस्टॉल करते है ताकि आप वेब सर्वर की बेसिक और एडवांस चीजों को सीख सके|

कंप्यूटर में localhost को उपयोग करने के लिए आपके पास WAMP, LAMP, MAMP or XAMPP जैसे सॉफ्टवेर इन्टरनेट में उपलब्ध है| जिनके जरिये आप अपने कंप्यूटर में localhost को आसानी से रन कर सकते है|

localhost को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे ? How to Install Localhost in Computer ?

localhost को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए आपके पास WAMP, LAMP, MAMP or XAMPP जैसे एप्लीकेशन का होना बहुत जरुरी है| क्योकि इन सभी एप्लीकेशन में आपको apache, mysql जैसे सर्वर एप्लीकेशन और सर्वर डेटाबेस जैसे सॉफ्टवेयर होते है जिनके लिए आप आसानी से localhost सर्वर को एक्सेस कर सकते है अपने कंप्यूटर में| और आसानी से वर्डप्रेस या अन्य php वेब प्रोजेक्ट को सिख सकते है|

Read More

localhost को कैसे इनस्टॉल करे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ?

1. Download server application for windows

windows operating system में सर्वर सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए आपको WAMP, LAMP, MAMP or XAMPP में से एक एप्लीकेशन की जरुरत होती है यहाँ हम xampp server का उपयोग करेंगे|

XAMPP Server को कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले https://www.apachefriends.org/ पर जाये|
  • अब आपको यहाँ से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार XAMPP SERVER को डाउनलोड करना है|
xampp server download in hindi
XAMPP Server Download in Hindi
  • XAMPP Server सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है जैसे – Windows OS , Linux OS और MAC OS आप इन सभी पर आसानी से इसे डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है|
  • यदि आप OLD XAMPP SERVER Version को डाउनलोड करना चाहते है तो तो उसके लिए भी आपको option दिया गया है जहा से आप इसके पुराने वर्शन को डाउनलोड कर सकते है|
  • OLD XAMPP SERVER Version डाउनलोड के लिए आपको डाउनलोड के नीचे एक ऑप्शन दिया है click here for other version इस पर क्लिक कर आप OLD XAMPP SERVER को डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर सिस्टम में उपयोग कर सकते है|

1. Install XAMPP Server

XAMPP Server को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है आप केवल XAMPP Server के installation instruction को फॉलो करते जाये और आपका XAMPP Server आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा|

Read More

XAMPP Server इंस्टालेशन प्रोसेस इस प्रकार है – (How to Install XAMPP Server in Window’s Computer ?)

XAMP SERVER INSTALLATION
XAMP SERVER INSTALLATION
XAMP SERVER INSTALLATION PART 2
XAMP SERVER INSTALLATION
  • Download की हुई XAMP SERVER की इंस्टालेशन फाइल को डबल क्लिक कर ओपन करे|
  • अब आप ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट को फॉलो करते जाये| components को सही से चेक कर tick कर ले|
  • आप XAMP SERVER को अपनी किसी भी ड्राइव में रख सकते है डिफ़ॉल्ट लोकेशन इसकी Drive C:/ होती है| आप चाहे तो इसकी लोकेशन और ड्राइव  चेंज कर सकते है|
  • installation process complete हो जाने के बाद XAMPP Control Panel ओपन हो जायेगा|
xampp control panel
XAMPP control panel
  • control panel ओपन हो जाने के बाद आपको services list मिलेगी| इसमें से आपको apache service को start करना है ताकि आप apache server की services को use कर सके| बिना apache service को start किये आप localhost या (127.0.0.1) को एक्सेस नहीं कर सकते है|
  •  साथ ही आप जिस सर्विसेज में वर्क करे उसे ओपन कर ले| जैसे आपको MySQL पर वर्क करना है तो आपको MySQL service को start करना होगा|
xampp control panel service activated
start apache and MySQL services
  • यदि आप localhost पर WordPress या other PHP प्रोजेक्ट पर वर्क करना चाहते है तो आपको apache और MySQL दोनों service को start करना होगा|
  • अब आप अपने वेब ब्राउज़र में जा कर localhost टाइप कर enter कर ले| तो आपके सामने XAMPP Server का Dashboard आजायेगा|
localhost with using xampp server
localhost with using XAMPP Server
  • dashboard open होने का सीधा मतलब है की XAMPP Server पूरी तरह इनस्टॉल हो गया है| अब आप इसके जरिये अपने सर्वर पर काम कर सकते है|

Read More

 3. How to create first PHP page using XAMPP Server

xampp htdocs
xampp server htdocs

XAMPP Server install हो जाने के बाद आप अपने प्रोजेक्ट को स्टार्ट कर सकते है| XAMPP Server पर PHP File या project create और run करने के लिए आपको htdocs फोल्डर में उस फाइल या प्रोजेक्ट को रखना होगा| ताकि आप ऑफलाइन सर्वर के द्वारा उस फाइल या प्रोजेक्ट को एक्सेस कर सके |

xampp htdocs create new folder
xampp htdocs create new folder

जब आप XAMPP Server को ब्राउज़र पर एक्सेस करते है तो आपको लिंक ”http://localhost/dashboard/” करके शो होती है यदि आप htdocs पर अपना प्रोजेक्ट ऐड करते है या नई प्रोजेक्ट क्रिएट करते है तो आप उसे “http://localhost/gizmobs/” लिंक के द्वारा एक्सेस कर सकते है| gizmobs यहाँ पर एक प्रोजेक्ट फोल्डर है जिसे क्रिएट किया गया है|

अब आप इस क्रिएट किये हुआ प्रोजेक्ट फोल्डर के अंदर अपने PhP या html वेब डेवेलोपमेंट काम कर सकते है|

ऊपर बताये  गए तरीको के द्वारा आप आसानी से लोकल होस्ट सर्वर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर रन कर सकते है| यदि आपको लोकल होस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है साथ ही आप contact us पेज के द्वारा भी सम्पर्क कर सकते है|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply