Telegram क्या है? Telegram के Features क्या है?

Share

क्या आप जानते है कि टेलीग्राम क्या है? और यह इतना पॉपुलर क्यों है? आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की टेलीग्राम क्या है? और इसे कैसे उपयोग करे? साथ ही आपको बताएँगे की टेलीग्राम आपके लिए सुरक्षित है या नहीं| यदि  आप भी टेलीग्राम के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट के द्वारा टेलीग्राम के बारे में अच्छी तरह से समझ सकते है|

Telegram app में आपको बहुत से एडवांस फीचर दिए गए है जिनके कारण ही टेलीग्राम अन्य किसी भी ऑनलाइन चैटिंग एप्प से बेहतर है| Telegram app के पॉपुलर होने का कारण इसमें unlimited data transfer है साथ ही इस telegram app का पूरी तरह फ्री होना|

टेलीग्राम क्या है? What is Telegram in Hindi

टेलीग्राम एक प्रकार का क्लाउड बेस्ड इंस्टेंट मेसेंजर (telegram is a cloud based instant messaging services) है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों से चैट, कॉल व साथ ही डाटा भी शेयर कर सकते है| telegram में आपको अन्य सभी social messanger के तरह ही सभी फीचर मिलते है| आप Telegram का उपयोग अपने दोस्तों के साथ बाते करने, VOIP (VOIP full form – voice over internet protocol) के जरिये calling, Group Chatting आदि करने के लिए कर सकते है|

Telegram kya hai

टेलीग्राम एक ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफॉर्म (Online Chatting Plateform) देता है| जिसके लिए टेलीग्राम कोई भी चार्ज नहीं लेता है| कहा जाये तो टेलीग्राम पूरी तरह से एक freeware online chatting Web application है| web application का मतलब ये है की ये सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है| टेलीग्राम एप्प (Telegram App) लगभग सभी operating system के लिए उपलब्ध है| आप Android यूजर हो IOS यूजर या चाहे आप Mac OS या Windows OS यूजर टेलीग्राम सभी के लिए उपलब्ध है|

Read More

Telegram को whatsapp का एक अच्छा alternative app भी कहा जा सकता है| क्योकि टेलीग्राम में आपको व्हाट्सप्प के सभी फीचर्स मिलते है साथ ही और भी बहुत से स्पेशल फीचर टेलीग्राम में available है यदि आप whatsapp नहीं चलाना चाहते है और उसका alternative app ढूढ़ रहे है तो आप टेलीग्राम एप्प का उपयोग कर सकते है|

Telegram के फीचर क्या क्या है? – What are the Features of Telegram in Hindi

Telegram Android, Telgram iOS, Telegram Windows OS, Telegram Mac OS सभी प्लेटफार्म में टेलीग्राम के फीचर लगभग समान ही है|आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम में टेलीग्राम का उपयोग करे आपको फीचर एक समान ही मिलेंगे|

Telegram Features की बात करे तो आपको टेलीग्राम में बहुत से एडवांस फीचर मिलते है जो आपने आज तक किसी भी Online Messanger App में नहीं देखे होंगे| Telegram in Hindi के इस पोस्ट में आपको हम टेलीग्राम के कुछ स्पेशल फीचर के बारे में बताएँगे ताकि आप भी इन्हे आसानी से जान सके| और इन इन स्पेशल फीचर का उपयोग टेलीग्राम एप्प में कर पाए|

Telegram Features in Hindi ( Telegram Top 10 Feature in Hindi)

  • Telegram Channel
  • Telegram Group
  • Send Unlimited Data
  • Data Encryption
  • Many Security Lock Feature
  • File Compressor
  • Send Original File Without Auto Compress/shrink
  • Self-Destruct Timer (auto deleted media file)
  • Saved Any Message in Telegram Saved Message Folder
  • Change Interface

Telegram में बहुत से फीचर है जिनमे से कुछ स्पेशल फीचर की लिस्ट हमे आपको ऊपर बताई है अब हम इन्हे फीचर के बारे में आप नीचे अच्छे से बताएँगे|

1. टेलीग्राम चैनल – Telegram Channel in Hindi

Telegram Channel एक ऐसा ग्रुप होता है जिसमे आपको चैनल की केटेगरी से रिलेटेड ढेरो कंटेंट उपलब्ध होते है| इस ग्रुप में यदि आप ज्वाइन हो गए तो आप इन सभी कंटेंट को डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप इन कंटेंट द्वारा बहुत सी नॉलेज या ज्ञान प्राप्त कर सकते है| टेलीग्राम में आपको बहुत से चैनल उपलब्ध होते है इन चैनल में आप केवल व्यूअर की तरह ही काम करते है| आप केवल कंटेंट पढ़ सकते है किसी दूसरे को शेयर कर सकते है| लेकिन इस चैनल में कुछ कंटेंट नहीं भेज सकते है|

Read More-

टेलीग्राम चैनल के प्रकार – Types of Telegram Channels

टेलीग्राम में आपको दो प्रकार के चैनल मिलते है –

  1. Public Channel
  2. Private Channel

Public Channel : public channel, टेलीग्राम के वह चैनल होते है जिन्हे कोई भी unknown Telegram user Telegram से search कर join कर सकता है| या फिर इंटरनेट में सर्च कर इन चैनल को ज्वाइन कर सकता है|

Private Channel : private channel, टेलीग्राम के वह चैनल होते है जिन्हे आप इंटरनेट पर सर्च कर नहीं खोज सकते है और न ही Telegram से search कर join कर सकते है| इन चैनल में वही यूजर join हो सकता है जिसे चैनल का एडमिन (channel admin) जोड़ना चाहे| टेलीग्राम के प्राइवेट चैनल में आप admin द्वारा दिए गए invite link से भी प्राइवेट चैनल ज्वाइन कर सकते है|

Telegram Channel Feature in Hindi

  • टेलीग्राम चैनल में मेंबर की कोई लिमिट नहीं है (No Limit to Members in Telegram Channel)
  • टेलीग्राम में आप प्राइवेट और पब्लिक दोनों चैनल बना सकते है|
  • end to end data encryption के जरिये आपका डाटा बहुत सुरक्षित रहता है|
  • Original Data Sharing आप Telegram में अपने किसी भी डाटा को बिना compress या shrink करे ही original Data अपने चैनल में दे सकते है|
  • Large Size File आप telegram में बड़ी से बड़ी फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है| टेलीग्राम में कोई large size file की लिमिट नहीं है|
  • Pin post to top इस फीचर के जरिये आप अपने चैनल के किसी भी पोस्ट को pin कर top में sticky post के तरह दिखा सकते है| यह फीचर आपको केवल facebook और telegram में ही देखने को मिलेगा|

2. टेलीग्राम ग्रुप – Telegram Group in Hindi

Telegram Group अन्य किसी सोशल चैटिंग ग्रुप जैसा ही होता है टेलीग्राम ग्रुप में भी आप आपस में एक दूसरे से बात चीत कर सकते है इसका सीधा सा मतलब है की Telegram Group एक community group है जिसमे हर मेंबर अपनी बाते इस ग्रुप में शेयर कर सकता है|

Telegram Group में भी आपको data (Videos, images, documents) आदि शेयर करने के फीचर मिलते है जिनके जरिये आप ग्रुप में अपने डाटा को शेयर कर सकते है| आज कल telegram में बहुत से youtube study channel के ग्रुप भी है जिनमे वो अपने students को online study notes share करते है| साथ ही बहुत सी कंपनी के सीनियर ऑफर्स भी अपने कंपनी मेंबर के लिए ग्रुप बनाते है ताकि वह communicate कर सके एक दूसरे के साथ|

Read More –

टेलीग्राम ग्रुप के प्रकार – Types of Telegram Group in Hindi

telegram में आप दो प्रकार के टेलीग्राम ग्रुप मिलते है –

  1. Basic Group (बेसिकग्रुप)
  2. Super Group (सुपरग्रुप)

Basic Group : Basic Group, टेलीग्राम के वह ग्रुप होते है जिनमे मेंबर की संख्या 200 तक ही होती है| इन ग्रुप में आप ज्यादा से ज्यादा 200 मेंबर ही add कर सकते है| ये ग्रुप छोटी स्तर की team member हो सकते है या कोई family group.

SuperGroup : supergroup, टेलीग्राम के वह ग्रुप होते है जिनमे मेंबर्स की संख्या 200000 तक हो सकती है| telegram supergroup एक बहुत बड़ी संख्या में members के बीच communicate बनाये रखने के लिए बनाया गया है| Telegram द्वारा supergroup को बहुत से extra telegram features दिए जाते है ताकि इतने बड़े communication group को आसानी से संभाला जाये|

Telegram, अपने डाटा को secure और optimize रखने के लिए cloud based technology का उपयोग करता है| cloud based technology के कारण ही टेलीग्राम का डाटा लोड होने का टाइम बहुत ही तेज है| telegram SuperGroup को और भी ज्यादा optimize करता है ताकि इतने बड़े ग्रुप को आसानी से हैंडल किया जा सके|

टेलीग्राम ग्रुप के फीचर – feature of Telegram Group in Hindi

टेलीग्राम ग्रुप में भी आपको बहुत से फीचर मिलते है जिनके जरिये टेलीग्राम अन्य online chatting application से ज्यादा पॉपुलर है|

  • Telegram Group का सबसे अच्छा फीचर यह है की इसमें आप दो लाख (200000) तक मेंबर को जोड़ सकते है|
  •  Pinned post / Pinned Messages इस के जरिये आप किसी अच्छे टॉपिक को ग्रुप के टॉप में sticky message या sticky post की तरह लगा सकते है| जो भी आपके ग्रुप मेंबर है उन्हें भी ये मैसेज top sticky bar पर ही दिखेगा|
  • end to end data encryption security डाटा सिक्योरिटी की बात करे तो टेलीग्राम से अच्छा कोई भी online chatting platform नहीं है|  जहा आपको इतनी अच्छी डाटा सिक्योरिटी मिले|
  • Telegram Stickers इस फीचर के जरिये आप अपने emotion को बेहतर ढग से stickers के जरिये अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है|
  • साथ ही आपको whatsapp के तरह ही specific मेंबर के message का reply देने का फीचर भी टेलीग्राम ग्रुप में उपलब्ध है साथ ही इसमें mention feature भी उपलब्ध है आप अपने किसी भी मैसेज को mention कर सकते है|

3. Send Unlimited Data Telegram in Hindi

Telegram in hindi में आपको अनलिमिटेड डाटा शेयर करने को मिलता है यानि की आप जितना चाहे उतना डाटा अपने दोस्तों या फैमिली वालो को सेंड कर सकते है| साथ ही इसमें data send करने की भी कोई लिमिट नहीं है| आप GB (GB full form – Giga Byte) या TB (TB full form – Tera Byte) कितना भी डाटा टेलीग्राम के जरिए किसी को भी भेज सकते है| (लेकिन आप एक फाइल का साइज 1.5GB से ज्यादा नही भेज सकते है लेकिन आप multiple फाइल भेज सकते है चाहे वह कितने भी क्यों न हो)

यही कारण है की Telegram in Hindi में आपको Hollywood Movies, Bollywood Movies, Tamil Dubbed Movies, Full HD Video Songs, Full HD Hollywood Dubbed Movies सभी आसानी से मिल जाती है| क्योकि यहाँ पर कोई भी limit नहीं है डाटा सेंड करने की|

4. Data Encryption

Telegram एक online chatting platform है| लेकिन यहाँ पर आपको हर प्रकार की सिक्योरिटी दी जाती है| चाहे आप Telegram Group, Telegram Channel, Personal messaging कुछ भी उपयोग करे telegram in hindi में आपका डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है|

Telegram आपके डाटा को End to end Data Encryption Security देता है यानि की आपका डाटा सुरक्षित आपके दोस्त या फॅमिली तक पहुंच जाता है| यही कारण है की बहुत से बड़ी कंपनिया भी टेलीग्राम का उपयोग करते है ताकि उनका डाटा सही जगह गुप्त तरीके से पहुंच सके|

5. Telegram Security Lock Feature

Telegram में आपको बहुत से सिक्योरिटी लॉक फीचर मिलते है जिनसे आप अपने टेलीग्राम को आसानी से protect कर सकते है आप telegram android app, Telegram ios app दोनों में ही आसानी से Telegram App को lock कर सकते है|

Read More –

Telegram mobile application में आपको pin lock, pattern lock, finger lock जैसे एडवांस security lock feature दिए गए है ताकि आप अपने telegram android app, Telegram ios app को भी protect कर सके|

6. File Compressor

Telegram में आपको default file compressor भी मिलता है जो आपके सेंड मीडिया फाइल्स या अन्य डाटा को कंप्रेस करता है| ये उन लोगो के लिए सही है जो कम डाटा उपयोग करते है| और अपना डाटा दुसरो के साथ शेयर करना चाहते है| साथ ही आप चाहे तो अपनी original file को वही data size में भी send कर सकते है| ये option भी telegram in hindi में उपलब्ध है|

7. Send Original File Without Auto Compress/shrink

Telegram hindi, आप अपने orginal data file को जैसा का तैसा अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ टेलीग्राम के जरिये शेयर कर सकते है| Telegram में आप maximum 1.5GB तक की single file भेज सकते है और आप जितना चाहे उतनी फाइल अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है| यदि एक फाइल का साइज 1.5GB से बड़ा होता है तो आप उसके लिए अन्य स्टोरेज को उपयोग कर सकते है जैसे – wetransfer, google drive storage

wetransfer के जरिये आप आसानी से अपने डाटा को किसी के साथ शेयर कर सकते है wetransfer में आपको free data storage दिया जाता है जिसके जरिये आप अपने डाटा को शेयर कर सकते है|

8. Self-Destruct Timer (auto deleted media file)

Self-Destruct Timer ये telegram application का एक advance feature है इस के जरिये आप image media को automatic delete होने के लिए सेट कर सकते है| self destruct timer लगा कर आप जितने समय में चाहते उसे उतने समय बाद ऑटो डिलीट होने के लिए सेट कर सकते है|

Telegram Self-Destruct Timer Feature में आपको 1 second से 1 minute तक का टाइम मिलता है आप अपने अनुसार इसके बीच कोई भी समय सेलेक्ट कर सकते है| Self-Destruct Timer तब काम करता है जब viewer इसे view करे| अगर जिसे आपने इसे सेंड की है उसने इसे व्यू नहीं किया तो Self-Destruct Timer स्टार्ट नहीं होगा|

9. Saved Any Message in Telegram Saved Message Folder

Telegram in Hindi में आपको मैसेज सेव करने को option भी दिया गया है जिसके जरिये आप किसी भी telegram group, telegram channel, personal chat में से किसी भी मैसेज को saved message में save कर सकते है  ताकि आप बाद में उसे देख सके|

saved message करने के लिए आपको केवल उस मैसेज में long press करना है और send to में जाना है और saved कर देना है इससे आप किसी भी मैसेज को अपने saved message folder में सेव कर सकते है| इस मैसेज को देखने के लिए आपको telegram android app, Telegram ios app के right bar section में जाना है और वहा से आपको saved messages में जाना है| यहाँ आपको आपके द्वारा सेव किये सभी मैसेज देख जायेंगे|

10. Change Interface, Customize Theme

टेलीग्राम में आपको interface चेंज करने का option दिया गया है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने टेलीग्राम के इंटरफ़ेस को चेंज कर सकते है| interface के जरिये आप बहुत से चेंज अपने टेलीग्राम में कर सकते है जैसे reply, emoji, stickers, gifs, press button funtion आदि बहुत से Telegram interface setting को आप setting > interface में जा कर चेंज कर सकते है|

telegram और telegram x में आपको customize theme या create a new theme in telegram का विकल्प दिया गया है जिसकी सहायता से आप telegram या telegram x में अपने अनुसार थीम बना सकते है| साथ ही आपको पहले से ही बहुत सी थीम टेलीग्राम या टेलीग्राम एक्स में दी गयी है जिन्हे आप setting > themes में जा कर उपयोग कर सकते है|

आप टेलीग्राम के अकाउंट को एक समय में आप अपने multiple devices में उपयोग कर सकते है| इसके विपरीत आप यदि whatsapp में ऐसा करना चाहेंगे तो आप नहीं कर सकते है| लेकिन शायद future update में whatapp multiple devices support feature दे दे|

टेलीग्राम एप्प डाउनलोड कैसे करे – Telegram app Download

यदि आप Telegram app download करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले ये समझना बहुत जरुरी है की आप telegram app download या telegram app किस device के लिए ढूढ़ रहे है| क्योकि Telegram app आपको सभी devices के लिए उपलब्ध है| जैसे –  Telegram for ios, Telegram for Android, Telegram for Mac, Telegram for PC (windows devices), Telegram For Web.

Telegram app download –

  1. Telegram for Android
  2. Telegram for ios
  3. Telegram for mac
  4. Telegram for PC (Windows Devices)
  5. Telegram for Web

Telegram for android – यदि आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर है तो आप टेलीग्राम को google playstore से telegram download कर सकते है डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर में जाना होगा और वहा सर्च बार में टेलीग्राम सर्च करे| google playstore में आपको दो telegram application मिलेंगे|

  • telegram
  • telegram x

आप दोनों में से किसी को भी डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है| telegram x का user interface ज्यादा अच्छा है|

Telegram Downlaod for Android phone

Telegram for ios – यदि आप ios smartphone user है तो आप अपने apple store से telegram app download कर सकते है| telegram download करने के लिए आप direct इस लिंक से download कर सकते है

telegram app download for ios phone 

Telegram for mac – यदि आप एक mac ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर है तो आप telegram app download के लिए अपने mac store में से telegram को सर्च कर download कर सकते है|

telegram app download for mac desktop

Telegram For PC – यदि आप telegram को अपने pc में इनस्टॉल करना चाहते है और आप एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर है तो आप telegram aap for pc के द्वारा अपने personal computer में telegram को इनस्टॉल कर यूज़ कर सकते है|

telegram app pc के लिए भी उपलब्ध है| यदि आपके PC में linux operating system है तो भी आप telegram app को linux पर भी यूज़ कर सकते है| इसके लिए आपको telegram for pc पर जा कर telegram app for pc को किस भी ऑपरेटिंग सिस्टम (linux, windows, mac) के लिए telegram app को download कर सकते है|

Telegram for Web – यदि आप telegram को केवल web browser में यूज़ करना चाहते है तो आप telegram for web के जरिये अपने google chrome या other browser से telegram web version का यूज़ कर telegram को चला सकते है|

ऊपर बताये तरीको से आप समझ गए होंगे की telegram app download कैसे करे और कहा से करे|

Telegram को कैसे setup करे ? – How to Setup Telegram

telegram setup करने से पहले आपको telegram app download करना पड़ेगा उसके लिए आप ऊपर बताये गए तरीके से telegram download कर ले|

  • Download Telegram app और install करे इसे अपने device में|
  • अब आप Telegram app को open करे|
  • अब start messaging पर क्लिक करे|
  • अब आपसे mobile number पूछा जायेगा mobile number डालने से पहले country (india +91)भी select कर ले|
  • अब अपना mobile number डाले और आगे प्रोसेस कर ले|
  • अब आपके number पर एक otp code (OTP full form – one time password) आएगा| वैसे तो telegram app auto code ले लेता है आपके फ़ोन से लेकिन अगर आपने उसे access नहीं दी है तो आप manually code को यहाँ पर लिख कर done कर ले|
  • अब आपके आपके नाम डालने को पूछा जायेगा आप अपना नाम या कुछ भी नाम रख सकते है|
  • नाम की प्रोसेस हो जाने के बाद आप telegram app के home पेज में पहुच जायेंगे|
  • इसका मतलब ये है की आपका telegram account अब पूरी तरह से बन गया है|
  • यदि आप किसी telegram channels को खोजना चाहते है तो आप telegram search बार से खोज सकते है|

Note:- Telegram किसी भी अन्य online chatting apps से अच्छा है ये आप सभी इसके फीचर के द्वारा अंदाजा लगा सकते है| साथ ही telegram अन्य सभी competitor से जल्दी डाटा को load करता है यानि की ये अन्य से तेज है| telegram का उपयोग india में भी बहुत ज्यादा होता है| एक तरह जहा इसके बहुत से advantages है वही इसके बहुत से disadvantages भी है| क्योकि आप सभी जानते है telegram में आपको बहुत से study material मिलते है साथ ही telegram movies, games आदि भी देता है| लेकिन उसी के साथ ही telegram 18+ material भी देता है| telegram 18+ channels को आप आसानी से telegram सर्च बार से खोज सकते है| यदि आपके वहा कोई 18 से कम का है तो आप telegram का उपयोग कम ही करे| 

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply