page speed test tools, website speed test tool, website network speed test
Website की Speed किसी भी ब्लॉगर को success दिलाने के लिए बहुत जरुरी होती है | क्योकि यदि आपकी वेबसाइट की speed अच्छी होगी तो इससे आपको सर्च इंजन में अपने किसी भी पेज को रैंक करने में मदद मिलेगी | Faster loading websites में visitor’s को content read करने में कोई परेशानी नहीं आती है | जिससे visitor आपकी website में बार बार आता रहता है |और साथ ही आपकी websites में एक अच्छा समय बीताता है | Google किसी भी website जिस की loading speed बहुत ज्यादा होती है | उस वेबसाइट को प्राथमिकता देता है |
website की speed को नापने के लिए Google पर आपको बहुत सी websites मिल जाएगी |इस आर्टिकल / पोस्ट की सहायता से में आपको यहाँ कुछ best free website speed test tools के बारे में बताउगा| जिनकी सहायता से आप अपनी website या web page को आसानी से test कर सकते है | और साथ ही यदि आपकी वेबसाइट slow हो तो आप अपनी वेबसाइट को इन test द्वारा उन कमियों को चेक कर ले जिनके कारण आपके वेबसाइट की speed slow हो गयी है |
1)Google PageSpeed Insights
Google की Seo के अनुसार आपकी Page Speed आपके page को rank करने के लिए बहुत ही जरुरी होती है | इसी को ध्यान में रख कर google ने अपना Free Page Speed Test tool दिया हुआ है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट/पेज की स्पीड को चेक कर सकते है और साथ ही आप अपनी वेबसाइट को और अधिक Improve कर सकते है|
Google PageSpeed Insights वेबसाइट की स्पीड Mobile व Desktop दोनों devices में दिखाता है | जिससे आप मोबाइल व डेस्कटॉप दोनों ही डिवाइस में अपनी वेबसाइट की performance को आसानी से चेक कर सके| Google PageSpeed Insights में Speed Score 0 से 100 (0-100) में दी होती है | Speed Score 80 या उससे ऊपर होने को अच्छी स्पीड मानी जाती है| साथ ही आपको instruction भी दिए जाता है की आप अपनी website/page की speed को कैसे improve कर सकते है |
2)Pingdom
Pingdom एक Best Free website Speed test tool है | इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से monitor कर सकते है | Pingdom में आप अपनी website का speed score, page size, Load Time, number of request आदि चीज़े देख सकते है |साथ ही ये आपको 4 अलग अलग Zone देता है जिसमे आप अपनी website को चेक कर देख सकते है|
Pingdom Speed Testing tool में आपको Google PageSpeed Insight से ज्यादा features मिलते है जिससे आप और अच्छी तरह से अपनी website की speed को monitor कर सकते है | Pingdom में आपको केवल Desktop version ही मिलता है जिससे आप website की speed test कर सकते है |इसमें आप mobile testing नहीं कर सकते | और न ही इसमे आप अपनी वेबसाइट के pages को test कर सकते है|
Pingdom में website की files request को load time order के साथ दिखाया जाता है जिससे आप आसानी से अपनी website की उस file को देख सकते है जो ज्यादा load time ले रही हो |
3)WebPageTest
WebPageTest एक open-source testing tool है जिसके द्वारा आप अपनी Free में website/page की speed को और अच्छी तरह से चेक कर सकेंगे | WebPageTest को chrome के engineer Patrick Meenan ने बनाया है| WebPageTest tool के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के locations, वेब ब्राउज़र व विभिन्न प्रकार की devices में अपनी website/page की speed को test कर सकते है |
WebPageTest में आपको Grade दिए जाते है जो आपकी website के performance के अनुसार होते है | WebPageTest tool आपकी वेबसाइट का First Byte Time, keep-alive enable, compress transfer,compress image, cache static content और CDN आदि test करता है व साथ ही यह आपकी performance के अनुसार ग्रेड देता है | WebPageTest tool A से F तक के Grade देता है| जिसमे A को अच्छा व F को बेकार माना जाता है |
4)GTmetrix
GTmetrix भी एक Speed Testing tool है| GT Metrix के अन्दर आपको लगभग सभी speed testing features मिल जाते है| GTmetrix में आप अपनी वेबसाइट को किसी और website से भी compare कर सकते है | यही feature इसे अन्य सभी Speed Testing Tools से अलग बनता है|
GTmetrix आपको आपकी वेबसाइट की Performance Score और Page Detail बताता है | Performance Score में GTmetrix आपको PageSpeed Score तथा YSlow Score बताता है | और page detail के अन्दर ये आपको आपकी वेबसाइट की Fully Loaded Time, Total Page Size तथा number of Requests बताता है |
Performance Testing में यह Grade व Percentage देता है | इसके साथ साथ GTmetrix टूल आपको Waterfall Chart भी देता है | जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है | GTmetrix में Timing और Video section भी दिया हुआ | लेकिन इसके लिए आपका GTmetrix में account होना चाहिए|
5)KeyCDN Website/Web page Speed Test :-
KeyCDN एक overall Speed Testing Tool है | इसमे आप अपनी पूरी website की overall speed के साथ साथ अपनी website के किसी भी page की overall speed चेक कर सकते है | इसमे आपको 14 अलग अलग Locations दी गयी है इनमे आप अपनी website की speed को आसानी से Test कर सकते है|
इन 14 locations में एक Banglore भी है जिसके जरिये आप India (भारत) में भी अपनी website की speed को चेक कर सकते है | ये Indian users के लिए एक अच्छा Page Speed Testing tool है |जिसके जरिये हम अपनी website की speed को और ज्यादा improve कर सकते है|
ऊपर दिए हुए tools के जरिये आप आसानी से अपनी website की speed test कर सकते है | और साथ ही अपनी इन सभी टूल्स के द्वारा आप अपनी website की speed को improve भी कर सकते है |