Cookies Bar कैसे लगाये ब्लॉग में और बचे गूगल की EU policy से ?

Share
kaise lagaye apni blog/website mai cookies bar ?
 
यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट को चलाते है तो आप अपने ब्लॉग में Earning के लिए Google Adsense का ही उपयोग करते होंगे | गूगल adsense, गूगल का ही है प्रोडक्ट है जो हमे ads provide करता है इन ads को हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में लगा कर एक अच्छी – खासी Income कर सकते है | लेकिन यदि आपने अभी तक cookie’s bar को अपनी website या blog में नहीं लगाया है तो हो सकता है की आपको अपने Google adsense account में problem को face करना पड़े | इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है | इस आर्टिकल द्वारा आप आसानी से अपने blog या website पर cookie’s bar लगा सकते है |

cookie’s bar क्यों जरुरी है

Google ने कुछ समय पहले ही अपने eu policies में कुछ बदलाव किया है जिसके अंतर्गत यदि आप Google European Union Policy को फॉलो नहीं करते है तो आपका अकाउंट बंद भी किया जा सकता है | इसे कारण आपको अपने blog या website में eu policy से सम्बंधित बातो को जोड़ना होगा या फिर आपको cookies bar लगाना होगा जिससे आप इस समस्या से बच जायेंगे |

google eu policy google ke offcial page me pade – click here puri jankari >>

cookies bar कहा से लगाये ?

cookies बार आप manually create कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अच्छी – खासी प्रोग्रामिंग नॉलेज होनी बहुत जरुरी है यदि आपको प्रोग्रामिंग नहीं आती है तो आप इसे manually नहीं बना सकते है | लेकिन इन्टरनेट में आपको third party cookies bar websites मिल जायेंगे जिसके जरिये आप आसानी से अपने ब्लॉग या website में cookies बार लगा सकते है | यदि आप WordPress का उपयोग करते है तो आपको विभिन्न प्रकार के wordpress plugin मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी ब्लॉग पर एक बहुत ही अच्छा दिखने वाला cookies bar लगा सकते है |
          लेकिन यदि आप google के blogger.com पर blog को चलाते है तो आपके पास कोई wordpress जैसा plugin उपलब्ध नहीं होगा | यहाँ आपको मैन्युअली या third party का ही उपयोग करना होगा , जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर cookie’s bar लगा सकते है |

cookies bar लगाने का तरीका ?

यहाँ में आपको एक third party website के जरिये cookies bar create करना तथा उसे blogger.com के blog पर कैसे लगाया जाता है ये बताउगा , इस तरीके को फॉलो कर आप आसानी से अपने ब्लॉग पर भी एक अच्छा सा cookies bar लगा सकते है |
  • सबसे पहले आपको cookiesconsent dot insites dot com website पर जाना है click here
  • जब यह वेबसाइट ओपन हो जाये तो आपको डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा download पर click कर ले |
  • अब आपको जिस जगह भी cookies बार लगाना है अपनी blog या वेबसाइट पर आप configure विकल्प का उपयोग कर उसी जगह के लिए cookies bar को create करे |
cookiesbarcreate
  • अब यदि आपने cookies bar को configure कर लिया है तो अब आप copy code पर क्लिक कर इस कोड को कॉपी कर ले |
  • अब आप blogger.com में login कर अपने ब्लॉग को ओपन कर ले | blogger dashboard में जाये ,जिसमे भी आप ये cookies bar को लगाना चाहते है |

setupcookiesbar

  • अब आप theme विकल्प में जा कर edit HTML विकल्प पर क्लिक कर ले |
savecookiecode
  • अब आप <head> code के अन्दर इस cookies bar के code को डाल दे,और save theme पर क्लिक कर theme  को सेव कर ले |ध्यान रहे यह कोड<head> से  </head> के अन्दर ही होना चाहीए |
  • अब आपकी ब्लॉग या वेबसाइट को कोई यूजर  mobile devices या browser में open करेंगे तो आपके cookies bar का notification आपके ब्लॉग पर दिखाए देगा |
इस तरीके से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर cookies बार आसानी से लगा सकते है जिससे आपके गूगल adsense account को Google EU Policy से कोई खतरा नहीं होगा | और आप अपनी Adsense Income प्राप्त कर सकेंगे |

Tags : eu, european countries policy, google adsense, adsense, cookie bar

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply