Kinemaster Best Video Editing App ? Kinemaster का उपयोग kaise kre?

Share

क्या आप SMARTPHONE के द्वारा VIDEO EDITING करना चाहते हैं ? या आप SMARTPHONE के द्वारा FREE VIDEO EDITING APP के बारे में DETAIL से जानना चाहते हैं ? तो आज मै आपको एक ऐसे APP के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी मदद से आप आसानी से एक अच्छी VIDEO EDITING कर सकते हैं। तो आज हम बात करने जा रहे हैं KINEMASTER APP की , जो की आपके SMARTPHONE के द्वारा VIDEO EDITING करने का PLATFORM प्रदान करता हैं और साथ ही में आपको KINEMASTER APP का उपयोग कैसे करे, इसकी जानकारी भी मिलेगी।

WHAT IS KINEMASTER ? KINEMASTER क्या हैं ?

KINEMASTER एक MOBILE VIDEO EDITING APP है जिसमे आपको बहुत से smart features दिए जाते है जिनकी मदत से आप अपने smartphone की मदत से ही आप video में desktop level की editing कर सकते हैं।

Kinemaste apk or app, ANDROID SMARTPHONE और IOS SMARTPHONE दोनों के लिए उपलब्ध है। KINEMASTER APP USERS को VIDEO EDIT, VIDEO CLIP CUT, VIDEO MERGE, VIDEO EFFECT डालने और HIGH-ELEMENTAL VIDEO CONTENT बनाने की FEATURES आदि देता है। KINEMASTER APP, एक बहुत ही POWERFUL VIDEO EDITING TOOLS है।

जिसमें VARIOUS EFFECTS, IMPRESSIONS, TRANSITIONS, VOICE EDITING, GREEN SCREEN PROJECT व अन्य EDITING FEATURES व TOOLS उपलब्ध हैं। KINEMASTER APP USERS को VIDEO EDITING के लिए LATEST और उपयोग में आसान INTERFACE प्रदान करता है। KINEMASTER APP से आप 4K VIDEO QUALITY तक की VIDEO आसानी से EDIT कर सकते हैं।

Read More

यदि आप VIDEO EDITING करने में रूचि रखते हैं तो ये KINEMASTER APK आपके लिए बहुत लाभकारी होगा। अगर आप KINEMASTER APP को अपने DEVICE में INSTALL करना चाहते हो तो इसका LINK हमने नीचे दिया हैं।

KINEMASTER APK DOWNLOAD LINK : Kinemaster APK File

KINEMASTER APP IOS DOWNLOAD LINK : Kinemaster IOS File

HOW TO DOWNLOAD KINEMASTER APP? KINEMASTER डाउनलोड कैसे करे ?

kinemaster app, android smartphone & apple smartphone दोनों के लिए available है।

KINEMASTER APP डाउनलोड करने के लिए STEPS नीचे दिए गए है –

Kinemaster APK For Android –

  • अपने Android Device में Google Play Store खोलें.
  • search option में “KineMaster” खोजें।
  • KineMaster – Video Editor, Video Maker” application को चुनें।
  • install” बटन पर क्लिक करें।
  • Kinemaster APK के download और install complete होने तक wait करें।
  • installation complete होने के बाद “open” बटन पर क्लिक करें और kinemaster app को open करें।

Kinemaster APK For iOS –

  • अपने iOS device में App Store खोलें.
  • KineMaster” खोजें या “KineMaster – Video Editor” खोजकर kinemaster application को चुनें।
  • download” बटन पर click करें और download process complete होने तक wait करें।
  • kinemaster को install करें।
  • जब installation process पूरी हो जाये तो उसके बाद आप kinemaster app को खोलने के लिए “open” बटन पर click करें।

इस तरह से आप kinemaster apk or kinemaster app को आसानी से download और install कर सकते हैं और इसे अपने device पर use करना शुरू कर सकते हैं।

How to Use KineMaster APP | KINEMASTER का उपयोग KAISE KARE?

  • kinemaster apk or application खोलें और “new project” या “new videooption पर click करें। आप new video record कर सकते हैं या आपके gallery या file manager से video file को चुन सकते हैं। एक बात का ध्यान रखे, वीडियो सेलेक्ट करने से पहले आपको video ratio सेलेक्ट करना पड़ेगा तो आप हमेसा 16:9 video ratio ही चुने।
  • अब video edit करने के लिए different options का उपयोग करें। आप वीडियो को cut कर सकते हैं, अलग-अलग video clip को merge कर सकते हैं, effects डाल सकते हैं, voice edit कर सकते हैं और text, print या अन्य elements को जोड़ सकते हैं।
  • प्रोजेक्ट में songs, voice, image या अन्य video clip को जोड़ने के लिए “media” विकल्प का उपयोग करें।
  • इसके बाद video clips को edit करें, उन्हें cut या trim करें, volume को adjust करें, और उन्हें project में transfer करें।
  • various effects का use करके आप अपने video में colour, saturation, transition, filter, text आदि को जोड़ सकते है। kinemaster app में selected effects को video clip पर drag और drop करें। edit effect करने के लिए उसे select करें और user interface में available options का उपयोग करें।
  • kinemaster app में voice edit करने के लिए “audio” के option का उपयोग करें। इससे आप voice को cut कर सकते हैं, और वॉल्यूम को अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं, background music जोड़ सकते हैं और sound correction tool का उपयोग कर सकते हैं।
  • जब आपकी editing पूरी हो जाए, तो effects , transition और अन्य edits को save करने के लिए “save/export” का उपयोग करें। आपको video की quality, format, resolution, bit rate, आदि भी customise करने का विकल्प होता है।
  • इसके बाद, आपको अपने device में video file के रूप में export करने का option मिलेगा। आप video export करने के लिए file format को select कर सकते हैं।

इस तरह से, आप kinemaster app का उपयोग करके video editing कर सकते हैं। kinemaster में editing की क्षमता और विशेषताएं समय-समय पर update होती रहती हैं। kinemaster app के नए features का use करने के लिए अपने kinemaster app को update करते रहिये।

Read More

SPECIAL FEATURES OF KINEMASTER APP

KINEMASTER एक बहुत ही POWERFUL VIDEO EDITING APP है, जिसका उपयोग MOBILE DEVICE में किया जाता है। यह VIDEO EDITING करने के लिए बहुत सारे FEATURES के साथ आता है। KINEMASTER APP के कुछ SPECIAL FEATURES नीचे दिए गए हैं –

  • Multi-Layer Video Editing
  • Transitions and Animations
  • Text and Titles
  • Video Effects
  • Audio Editing
  • Chroma Key
  • Speed Control
  • Asset Store
  • Green Screen Project

Kinemaster FAQ

kinemaster क्या है ?

kinemaster एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन से ही एक अच्छी video editing कर सकते है। kinemaster android, ios दोनों platform के लिए उपलब्ध है।

kinemaster से 4K editing कर सकते है ?

हाँ, kinemaster के द्वारा आप आसनी से 4K तक की video editing कर सकते है लेकिन ध्यान रहे latest kinemaster app में ही 4K video quality तक की वीडियो एडिटिंग करने का फीचर है।

क्या kinemaster app Free में उपलब्ध हैं ?

हाँ, kinemaster app free or paid दोनों version में उपलब्ध है android or ios दोनों प्लेटफॉर्म में यह उपलब्ध है। kinemaster paid version को kinemaster pro कहते हैं।

kinemaster pro का price क्या है ?

kinemaster pro का price 575 रुपये प्रति महीने है। यदि आप 1 year का एक साथ लेते है तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता है।

Conclusion

ऊपर बताई गई जानकारी आप समझ गए होंगे कि kinemaster video editing software क्या है। और इसके features क्या क्या हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि इसमें कोई गलती पाई जाती है या इससे संबंधित अन्य कोई सुझाव हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है ताकि हम इसमें सुधार कर सके।

“धन्यवाद्”

Share

Leave a Reply