Top 5 Best Free YouTube Video Downloader (2020 updated)

Share

Top Best Free YouTube Video Download App

Youtube की विडियो को download करने के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत से third party android एप्लीकेशन मिल जाएँगी लेकिन इनसे आपके के लिए कोन सी एप्लीकेशन Best है| इसी को धयान में रख कर यहाँ आपको best YouTube Video Download App की जानकारी नीचे दी गयी है जिसके के द्वारा आप youtube की video को आसानी से किसी भी quality में डाउनलोड कर सकते है| ये सभी एप्लीकेशन के द्वारा आप youtube से video/audio दोनों में ही विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है|

download youtube video using apps

Top 5 Best Free YouTube Video Downloader (2020 updated)

(यौतुब विडियो डाउनलोड एप्लीकेशन)

1 ) VIDEODER APP

videoder android app

VideoDer youtube video download करने का एक अच्छा और सरल माध्यम है इसके जरिये आप किस भी youtube की विडियो को आसानी से किसी भी साइज़ और क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है|  VideoDer application एक Best Free YouTube Video Download application है | VideoDer downloader पूरी तरह से फ्री है other youtube downloader application की तरह आपको इस application को लेने क लिए कोई पैसे नहीं देने है|

Features of videoder application

videoder application में आपको बहुत से अच्छे फीचर मिलते है जिनकी मदत से आप आसानी से youtube video को download कर सकते है|

  • यह application पूरी तरह से फ्री है इस application के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने की जरुरत नहीं है|
  • इस application का UI (user interface) बहुत ही आसान है|
  • इस application में आपको custom browser भी दिया है जिसकी मदत से आप आसानी से विडियो को खोज सकते है|
  • video download करने के लिए आपको इस application में जाने की जरुरत नहीं है आप google के youtube application के जरिये भी सीधे विडियो डाउनलोड कर सकते है| videoder की सहायता से|
  • videoder application में आप एक साथ multiple downloading कर सकते है|
  • videoder app में विडियो डाउनलोड करने के बहुत से विडियो फॉर्मेट मिलते है| जिनके जरिये आप किसी भी विडियो फॉर्मेट और साइज़ को अपने अनुसार download कर सकते है|
  • videoder android application में आपको ऑडियो फॉर्मेट भी मिलता है जिसकी मदत से आप किसी भी विडियो का ऑडियो वर्शन download कर सकते हो|
  • videoder application में video download करने के mp3, m4a, mp4, 3gp जैसे विडियो और ऑडियो फॉर्मेट मिलते है|
  • videoder application सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है – Android, Windows, MAC ..

यदि आप एंड्राइड यूजर है तो videoder android application आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है| क्योकि इस एक application में आपको विडियो और ऑडियो दोनों downloader एक साथ मिल जाते है और साथ ही ये application पूरी तरह से फ्री है जो इसकी रेटिंग को और बड़ा देता है|

videoder android application एक Free Android video downloader application है इसे आप इसकी official website (download videoder) से डाउनलोड कर सकते है | videoder application playstore पर उपलब्ध नहीं है| 

2) VIDMATE APP

vidmate free android app

Vidmate भी एक बहुत ही पोपुलर youtube video downloader application है| इस application के के जरिये भी आप आसानी से youtube की video को download कर सकते है| vidmate में भी आपको बहुत से video/audio download format मिलते है| जिनके जरिये आप किसी भी फॉर्मेट को अपने जरुरत के अनुसार download कर सकते है| videoder की तरह ही इसमें भी आपको browser मिलता है जिसकी मदत से आप विडियो को खोज सकते है|

Read More 

Features of Vidmate application

  • Vidmate भी Free video downloader application है|
  • vidmate के जरिये आप youtube, facebook, instagram, whatsapp status, TikTok videos को download कर सकते है|
  • vidmate का UI भी videoder की तरह ही अच्छा व सरल है|
  • vidmate में भी आपको video/audio downloader एक साथ मिल जाते है| आपको अलग से कोई youtube video to audio converter application की जरुरत नहीं होती है|
  • vidmate में आपको बहुत से विडियो क्वालिटी मिलती है जिनको आप अपने जरुरत के अनुसार download कर सकते है|
  • vidmate में आपको ऑफलाइन शेयर का option भी दिया है जिसकी मदत से आप किसी भी download youtube video/audio को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है|
  • vidmate में विडियो और ऑडियो download करने के लिए बहुत से विडियो फॉर्मेट आपको दिए गए है जिनके जरिये आप अपने अनुसार एक सही विडियो फॉर्मेट में विडियो को download कर सकते है|
  • vidmate application केवल android devices के लिए ही available है|

vidmate को download करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते है यह केवल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही उपलब्ध है|

vidmate download link here

3) KEEPVID APP

keepvid all in one video toolkit

keepvid application के जरिये भी आप youtube video download कर सकते है| keepvid वैसे तो एक all in one video toolkit है जिसमे आपको सभी विडियो टूल्स उपलब्ध है जैसे video converter, video editor, video compressor, audio converter आदि है| इन सभी video toolkit का उपयोग आप ऑनलाइन कर सकते है|

keepvid all in one video toolkit में video downloader भी दिया गया है जिसके जरिये आप youtube, फेसबुक और भी बहुत से video content website से video download कर सकते है| keepvid youtube और अन्य सभी websites की पालिसी को follow करता है और वही video content download करने की permission देता है जो पालिसी के अंतर्गत होती है|

Read More

Features of keepvid All in One Video Toolkit application

  • keepvid application पूरी तरह से freeware Software है|
  • keepvid एक all in one video toolkit है जिसमे आपको सभी फीचर एक साथ ही एक सॉफ्टवेर में मिल जाते है|
  • keepvid के जरिये आप youtube की video को download कर सकते है|
  • keepvid के जरिये आप video को convert, compress, edit, audio में convert कर सकते है|
  • keepvid किसी भी website की पालिसी के खिलाफ नहीं जाता है इस कारण इसके जरिये आप उन विडियो को download नहीं कर सकते है जो website के पालिसी के खिलाफ हो|
  • keepvid application एक online application है लेकिन बहुत से थर्ड पार्टी application देने वाली website में यह एंड्राइड और विंडोज दोनों के लिए उपलब्ध है|

keepvid android app में आप आसानी से विडियो को सर्च बार के जरिये सर्च कर video को watch या download कर सकते है| साथ ही keepvid के द्वारा आप विडियो को विभिन्न प्रकार की youtube video format व quality में डाउनलोड कर सकते है| keepvid के जरिये आप 4k व 2k quality की video को भी डाउनलोड कर सकते है |

Keepvid download Link here

4) NEWPIPE APP

newpipe free and open source android app video downloader

Newpipe एक free और open source media player application है| newpipe एक प्रकार का youtube video player ही है| newpipe youtube के official version का ही lite version है| newpipe GPL 3.0 license पर based है| यदि आप application developer है तो आप github में इसके source code में implement करने में सहयोग कर सकते है|

newpipe app में आपको official youtube video app के सभी फीचर मिलते है साथ ही newpipe के स्पेशल फीचर भी आपको इस lite version में मिल जाते है| आप किसी भी विडियो को download, audio में convert आदि कर सकते है|

Features of Newpipe application

  • newpipe free & open source application है|
  • newpipe का UI youtube के official app जैसा ही है|
  • newpipe youtube का lite version है|
  • newpipe में आपको video downloader, converter आदि सभी टूल मिलते है| जिनकी सहायता से आप youtube के किसी भी विडियो को download कर सकते है|
  • newpipe app पूरी तरह से lite version है जिस कारण यह आपकी बैटरी सेव करता है|
  • newpipe आपका बहुत कम डाटा उपयोग करता है क्योकि यह एक Little Data Consumption application है|
  • newpipe में background player भी दिया गया है जिसके जरिये आप किसी भी विडियो को background में सुन सकते है| इसके जरिये आपके mobile की बैटरी और रेम दोनों कम खर्च होते है|

Newpipe Android Application Download Link here

5) TUBEMATE APP

Tubemate भी youtube video download करने के लिए एक अच्छा विकल्प है| tubemate भी सभी video downloader application की तरह ही काम करता है इसके जरिये भी आप आसानी से youtube video download, youtube video watch आदि सभी चीजे कर सकते है| टुबमेट एंड्राइड एप्प में भी आप youtube के अलावा अन्य जगह से भी विडियो डाउनलोड कर सकते है|

Tubemate Android app किसी भी नए यूजर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है इसका यूजर इंटरफ़ेस कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन इसे उपयोग करना बहुत आसान है| इसका web browser भी बहुत स्लो है देखा जाये तो ये केवल विडियो डाउनलोड करने के लिए एक अच्छा application है लेकिन यदि आप इसमें विडियो देखना चाहते है तो आप कुछ प्रॉब्लम आ सकती है| 

Features of Tubemate application

  • Tubemate एक Freeware android app है|
  • tubemate में आपको high quality video size download करने को मिल जाता है|
  • tubemate के जरिये आप youtube की विडियो के साथ साथ अन्य बहुत से website के video content को download कर सकते है|
  • tubemate android app में easy user interface दिया गया है| कोई भी नया यूजर इसे आसानी से ऑपरेट कर सकता है|
  • tubemate में ऑफलाइन शेयरिंग का option भी दिया गया है| downloaded video को आप आसानी से शेयर कर सकते है|
  • tubemate में आप एक साथ बहुत सी विडियो भी डाउनलोड कर सकते है|
  • tubemate का जरुरी काम HD Video Download करना है| ये एक HD Video Downloader है|
  • tubemate के जरिये आप आसानी से ऑडियो फाइल भी download कर सकते है youtube या किसी भी विडियो कंटेंट वाली website से (tubemate बहुत से विडियो कंटेंट website से विडियो को download करने की एक्सेस देता है)

Tubemate के द्वारा आप किसी भी विडियो को ऑडियो फाइल्स में कन्वर्ट कर डाउनलोड भी कर सकते है | Tubemate android app application आपको google playstore पर उपलब्ध नहीं मिलेगा| इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा| या फिर किसी थर्ड पार्टी application देने वाली webstore से download करना पड़ेगा|

Tubemate Download Link here

ऊपर बताये गए सभी एप्लीकेशन एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन (third party application) है| जिनके द्वारा आप यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है| लेकिन इनमे से कोई भी एप्लीकेशन आपको गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध नहीं होगी|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply