e aadhar card status कैसे चेक करे| aadhar download कैसे करे |

Share

e aadhar card status, e aadhar card download कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में |

आधार कार्ड आज सभी भारतीयों की सबसे उपयोगी कार्ड में से एक है जिसके द्वारा वह भारतीय नागरिक होने का सबूत देता है| भारत सरकार ने लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी कामो के लिए आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है | जैसे- LGP गैस की सब्सिडी, बैंक में नए व पुराने खातो में, PF(provident fund) या EPF(employee provident fund) में, PAN card(personal account number)  बनवाने के लिए व LIC (भारतीय जीवन बिमा) जैसे संस्थाओ के लिए भी साथ ही साथ आपके फ़ोन के sim card के लिए भी जरुरी है| इन सभी कामो में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है | ताकि सरकार प्रत्येक नागरिक को उसकी आवश्कता के अनुसार सुविधा प्रदान कर सके| व इन सभी संस्था चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है| इस आर्टिकल / पोस्ट के जरिये हम आपको आधार कार्ड के बारे में कुछ जानकारी देंगे की आधार कार्ड क्यों जरुरी है साथ ही हम आपको E AADHAR CARD status को कैसे चेक करे व कैसे डाउनलोड करे ये भी बताएँगे|

aadhar card क्यों जरुरी है प्रत्येक भारतीय के लिए ?

आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उसके पहचान पत्र की तरह कार्य करता है|साथ ही यह भारतीय नागरिक होने का सबूत भू देता है | प्रत्येक आधार कार्ड में एक unique number दिया होता है| यह नंबर 12 अंको का होता है | जो  UIDAI (Unique Identification Authority Of India) (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ) द्वारा सभी आधार कार्ड नागरिको को दिया जाता है|

आधार कार्ड की आवश्यकता आज प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी दोनों स्थानों में है| चाहे आप सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट कर्मचारी यह आधार कार्ड सब के लिए जरुरी है |

आधार कार्ड की आवश्यकता :-

  • यदि बैंक खातो को आधार कार्ड से जोड़ना बहुत जरुरी है | यदि आपने अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो हो सकता है आपका अकाउंट बंद हो जाये| क्योकि काले धन एकत्रीकरण को रोकने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते में होना बहुत जरुरी है|
  • old age pension (वृधावस्था पेंशन) या विधवा पेंशन (widow pension) लेने वालो के लिए भी आधार कार्ड बहुत जरुरी है यदि आपका आधार कार्ड bank या इन संस्था में जमा नहीं है तो हो सकता है आपकी पेंशन को बंद कर दिया जाये|
  • LPG गैस की सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए भी आपको अपना आधार कार्ड अपने नजदीकी LPG GAS रिटेलर के पास जमा करवाना होगा जिससे आपको गैस की सब्सिडी प्राप्त हो सके|
  • आपको अपनी पहचान बताने के लिए केवल 12 अंको के आधार नंबर की जरुरत है | इस 12 अंको के नंबर में आपकी सारी जानकारी गुप्त रूप से छुपी हुए है|
  • आधार कार्ड बनाते समय हमसे biometric विवरण लिया जाता है | जिसका फायदा यह है की हमारी पहचान बायोमेट्रिक द्वारा रिकॉर्ड कर ली जाती है| जब किसी का आधार कार्ड किसी कारण से नहीं मिलता या वह बायोमेट्रिक विवरण द्वारा अपनी पहचान को बता सकता है|

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?(how to check e aadhar card status)

आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने से पहले आपको आधार कार्ड बनवानी की process को पूरा करना होगा | जब आपकी process पूरी हो जाती है तो आपके  data को uidai को भेजा जाता है जहा वह इस data को पूर्ण रुक से चेक करते है जब सब कुछ सही हो जाता है तो आपको आधार कार्ड भेज दिया जाता है| इन सब की जानकारी आपको e aadhar card status द्वारा प्राप्त होती है| जिससे आपको पता चल जाता है की आपके आधार कार्ड की process चल रही(Pending) है, किसी कारणवस रोक दी गयी है या पूरी हो गयी है | इन सब का पता आप ई आधार कार्ड स्टेटस के जरिये लगा सकते है |

आधार कार्ड स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए steps को उपयोग करे –

  1. e aadhar card status चेक करने के लिए आपको UIDAI की Offcial वेबसाइट में जाना होगा |

check aadhar status

  1. यहाँ आपको Check aadhar status विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर ले |
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको status check करने के लिए कुछ डिटेल भरने को कहा जायेगा |

check aadhar status details

  1. अब आपको 14 अंको का enrollment id व date, time भरने को कहा जायेगा | (आपको आधार कार्ड registration के समय एक स्लिप दी गयी होगी उसमे ये सभी चीज़े आपको मिल जाएँगी|)
  2. आप इन दोनों को अपनी स्लिप के द्वारा भर ले |
  3. अब security code डाल कर check status में click कर ले |
  4. अब आपको आपका स्टेटस प्राप्त हो जायेगा |
  5. यदि स्टेटस complete आता है तो आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर ले | (aadhar कार्ड download  करने की प्रोसेस नीचे दी गयी है |)

 

 E AADHAR CARD कैसे डाउनलोड करे |(how to download e aadhar card online)

e aadhar card को आप डाउनलोड तभी कर सकेंगे जब आपके पास verify नंबर या email id हो | जो आपने आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय दी हो | जिसके बिना आप आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते | यदि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल id आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर या डिजिटल  सेवा केंद्र में जाना होगा वहा से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और email id को अपडेट करा लीजिये | अपडेट process पूरी होने के 48 घंटो के अन्दर आपकी द्वारा दी गयी जानकारी अपडेट हो जाएगी | उसके बाद आप e aadhar card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |

आधार कार्ड डाउनलोड करने की steps –

  • सबसे पहले UIDAI की official वेबसाइट में जाये | वहां से download aadhar card विकल्प पर क्लिक करे |

aadhar download

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए डिटेल भरने को कहा जायेगा |
  • आप इसमें अपनी डिटेल भर ले यदि आपने नया registration करवाया है तो आप Enrollment id विकल्प को select करे| और यदि अपने अपडेट किया है तो आप किसी का भी उपयोग कर सकते है |
  • अब इसमें अपने पूरी डिटेल सही से भर ले | ये सभी डिटेल आपको आपको रजिस्ट्रेशन के समय Enrollment Slip में दी होगी |
  • यहाँ आपके TOTP की लिए check box दिया होगा यदि आपके पास TOTP code है तो आप इसका उपयोग कर सकते है यदि नहीं है तो आप इस check box को रहने दीजिये और request otp में क्लिक कर ले |
  • अब आपके  रजिस्टर नंबर में एक otp आएगी जिसे आपने नीचे दिए हुए box में भरना है और download में क्लिक कर देना है |
  • डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका e aadhar card की pdf फाइल download हो जाएगी |

नोट :- e aadhar card की pdf फाइल encripted होती है इसके लिए आपको पासवर्ड की जरुरत होती है | पासवर्ड आपके नाम और आपकी जन्म तिथि होती है |

उदाहरण –

आधार कार्ड नाम – sajany singh

जन्म तिथि – 10/05/1995

तो e aadhar card password होगा = sanj1995 (4 अंक आपके नाम के व 4 अंक आपकी जन्म का साल )

आपका eaadhar card का पासवर्ड 8 अंको का होगा | जैसा उदाहरण में बताया गया है वैसा ही आपका भी पासवर्ड होगा|

यदि ये आर्टिकल /पोस्ट आपके के लिए उपयोगी रहा हो तो हमे कमेंट कर जरुर बताये  | साथ ही यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी लगी हो तो आप हमे email कर जरुर बताये |हम इस कमी को जल्दी से जल्दी दूर करने की कोसिस करेंगे |

Email id @ :- karkiinfo@gmail.com

 

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 2 Comments

  1. aadharcardstatusenquiry.com

    Do I need Aadhaar to get my DBT?

    1. amit

      nahi DBT ke liye aadhar link karna jaruri nahi hai lekin aap karna chahe to kar sakte hai isse aapko kuch benefit mil jayega.

Leave a Reply