Google Officially launched Google Go Lightweight Fast Search App

Share

Google Liteweight search app finally launced by google know as Google go 

google go app गूगल सर्च एप्लीकेशन का लाइट वर्शन है| ये उन यूजर के लिए है जिनके स्मार्टफोन लो एंड वाले है जिनमे google का search app लोड होने में टाइम लेता है| google go के जरिये low budget वाले smartphonegadgets में google search स्पीड को बढाया जा सकता है| जिससे की लोड लेने का टाइम कम हो जायेगा|

google go को सबसे पहले 2017 में beta testing के लिए लांच किया गया था कुछ महीनो की testing के बाद इस के फाइनल वर्शन को तैयार करने लगे| अब 2019 में इस app को लांच कर दिया गया है| google द्वारा इसे ऑफिशियली एंड्राइड प्ले स्टोर में दे दिया गया है| यूजर अपने पुराने google search app के जगह इस app का उपयोग कर सकते है इस एप्लीकेशन का साइज़ केवल 7MB है जो ही पुराने google search एप्लीकेशन से बहुत ही कम है|

साथ ही यह एप्लीकेशन उन यूजर के लिए भी है जिनको इन्टरनेट की स्पीड में बहुत दिक्कत आती है| google go के जरिये आप अपने इन्टरनेट की  खपत को कम कर सकते है साथ ही यह सर्च किये हुए रिजल्ट को 40% तक optimize करता है इसका google ने खुद दावा किया है|

google go interests app

google go में आपको google search के सभी फीचर दिए जाते है साथ ही इसमें आपको google के सभी apps को ओपन करने के लिए भी शॉर्टकट लिंक या आइकॉन दिए जाते है जिनमे क्लिक कर आप डायरेक्ट अपने app को access कर सकते है| साथ ही इसके होम स्क्रीन में आप को google के ऑफिसियल एप्लीकेशन दिए जाते है जैसे – Google Lens, voice search, search, Discover, images, gifs, Youtube and much more.

google go screen reader

google go में आपको वेब पेज स्क्रीन रीडर भी दिया गया है जिसके जरिये आप किसी भी web page को google के जरिये read कर सकते है| google go का यह फीचर बहुत ही खास है साथ ही इस screen reader में आपको स्पीड कंट्रोलर भी दिया गया है जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते है |

Download Google Go Andorid App

features of google go search app :-

  • lightweight
  • screen reader
  • optimized web pages
  • available all google apps
  • easy to use UI
  • access apps using shortcut icons
  • and much more….

google go एक google का सर्च app है जो google search app का लाइट वर्शन है| इसका उपयोग low-end Android devices के लिए बहुत उपयोगी होगा| साथ ही इसमें बहुत से feature और भी दिए गए है जो इसे एडवांस google search app बनाते है|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply