mCent ब्राउज़र को डाउनलोड करे और आपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करे |
mCent ब्राउज़र के जरिये आप आसानी से अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करा सकते है | आपने mCent एप्लीकेशन के बारे में तो सुना ही होगा | mCent ब्राउज़र और mCent एप्लीकेशन दोनों एक ही डेवलपर द्वारा बनाया गया है | इसीलिए इसमें भी आपको फ्री रिचार्ज के बहुत से तरीके दिए हुए है |
mCent ब्राउज़र में आप केवल सर्फिंग या ब्राउज़िंग (Surfing or Browsing) कर के ही आसानी से अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज (Free Recharge) कर सकते है | mCent ब्राउज़र में आपको सर्फिंग या ब्राउज़िंग करने पर कुछ पॉइंट्स दिए जाते है |
mCent में जब आपके पास 1000 पॉइंट्स (Points) हो जाते है तो आप उसे रुपये में convert कर अपने mCent Browser के अकाउंट में डाल सकते है | mCent Browser में आपको 1000 Points का 1 रूपया दिया जाता है |
mCent Browser को कैसे use करे ? –
mCent Browser को use करना बहुत ही आसान है | इसे use करने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर install करना होगा | जब installation पूरी हो जाये उसके बाद आप इसे open कर रजिस्ट्रेशन को complete कर ले |
रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी | ये नंबर केवल आपके रजिस्ट्रेशन के लिए होगा जब आप का रजिस्ट्रेशन complete हो जाये तो आप उसके बाद उसमे और भी नंबर जोड़ सकते है जिसमे आप बाद में फ्री रिचार्ज करा सके |
mCent Browser में ब्राउज़िंग experience –
mCent Browser में ब्राउज़िंग अच्छे है लेकिन यदि आप uc Browser use करते है तो आपको mCent Browser uc Browser के मुकाबले कुछ धीमा लगेगा | लेकिन mCent आपके फोन के किसी भी अन्य ब्राउज़र से better है क्योकि इस में आपको web browsing करने पर free रिचार्ज के लिए रूपए मिल जाते है | और इसका UI layout भी बहुत ही बढ़िया है |
mCent Browser में point कैसे earn करे ? –
mCent Browser में point earn करने के बहुत से तरीके है | इसमें आपको कुछ टास्क दिए जाते है जिन्हें करने पर आपको अच्छे पॉइंट्स मिल जाते है | साथ ही इसमें invite करने पर भी आपको अच्छे पॉइंट्स मिल जाते है |
जल्दी से point कैसे earn करे —
- google play store में जाये और mCent Browser डाउनलोड करे |
- mCent ब्राउज़र में daily ब्राउज़िंग करे |
- mCent Browser में दिए हुए task को पूरा करे |
- Invite a Friends का उपयोग कर पॉइंट्स earn करे |
Invite a Friends और earn करे 9000 Points –
आप mCent Browser को अपने दोस्तों को reffer करे यदि आपका कोई दोस्त आपकी दी हुए link से mCent Browser को डाउनलोड करता है तो आपको 9000 points प्राप्त होते है | आप इसमे अपने दोस्तों को invite कर बहुत से पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है और अपने किसी भी नंबर पर फ्री रिचार्ज करा सकते है |
दोस्तों इस एप्लीकेशन के जरिये आपको आसानी से आपना मोबाइल रिचार्ज फ्री में करा सकते है |