Bitcoin क्या है ? इसे कैसे ख़रीदे और बेचे | what are the Pros and Cons of Bitcoin ?
Bitcoin क्या है ?
Bitcoin एक प्रकार की digital currency है | इसे सन 2008-2009 में सतोषी नकामोतो (Satoshi Nakamoto) द्वारा design किया गया और साथ ही इसे january 2009 में प्रचलन में लाया गया | Bitcoin केवल इन्टरनेट में उपयोग होने वाली currency है इस currency को न हम छु सकते है | और न ही normal currency के तरह उपयोग कर सकते है | इसे हम केवल इन्टरनेट सर्वर के माध्यम से ऑनलाइन wallet में स्टोर कर सकते है |
जिस प्रकार से हम रूपए को पैसे में तोड़ सकते है उसे प्रकार से हम Bitcoin को Satoshi में तोड़ सकते है |
जहा –
1Bitcoin = 100 000 000 Satoshi
जब Bitcoin आई थी तब इसकी कीमत बहुत ही कम 1 Bitcoin=0.008$( 0.51 भारतीय रूपया ) थी| लेकिन आज 1 Bitcoin की कीमत 18388.47$( 1177873.45 भारतीय रूपया ) है |
Bitcoin अन्य currency से कैसे अलग है ?
Bitcoin का उपयोग हम केवल ऑनलाइन transaction में ही कर सकते है अर्थात Bitcoin का उपयोग हम अन्य currency जैसे – indian currency(भारतीय रूपया ) की तरह नहीं कर सकते क्योकि Bitcoin को अभी तक कोई भी मान्यता नहीं प्राप्त हुए है | Bitcoin केवल एक digital currency है | जिसे आप केवल इन्टरनेट पर ही उपयोग कर सकते है |
Bitcoin को रखने के लिए आपके पास ऑनलाइन wallet होना चाहिए | जहा आप अपने ख़रीदे या फिर रिवॉर्ड में मिले Bitcoin को संभाल के रख सके| जबकि हम अन्य currency जैसे – indian currency(भारतीय रूपया ) आदि को हम अपने घरो में भी रख सकते है |
Bitcoin Wallet क्या है?
Bitcoin wallet एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज एरिया या इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होता है | जहा पे आप अपने Bitcoin currency को सम्भाल कर रख सकते है | ऑनलाइन स्टोरेज से मतलब है एक ऑनलाइन सुरक्षित स्थान | जहा आप अपने किसी भी डाटा को सुरक्षित रख सके | इसे प्रकार से Bitcoin wallet भी एक ऑनलाइन स्टोरेज होता है |
Bitcoin wallet का उपयोग करने के लिए आपको एक अच्छे इन्टरनेट और साथ ही कंप्यूटर या मोबाइल की आवश्कता होगी | Bitcoin wallet खरीदने के लिए आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते है | क्युकी इन्टरनेट में बहुत से वेबसाइट है जहा पे Bitcoin wallet बेचे जाते है | लेकिन ध्यान रहे जिस वेबसाइट से आप Bitcoin wallet ख़रीद रहे हो वह trusted वेबसाइट होनी चहिये |
Bitcoin कहा से ख़रीदे और कहा से बेचे ?
यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते है और साथ ही जब उसकी अच्छी कीमत मिले तक उसे बेचना चाहते है तो आपको ZEBPAY का उपयोग करना चाहिए| क्योकि ZEBPAY इंडिया की trusted Bitcoin एक्सचेंज कंपनी है | और साथ ही यहाँ पे आप आसानी से Bitcoin को खरीद और बेच भी सकते है |
ZEBPAY पे आप आसानी से Bitcoin को US $ में convert कर अपने बैंक खाते में transfer कर सकते है| और साथ ही आप यहाँ पे Bitcoin को खरीद व बेच भी सकते है | ZEBPAY के द्वारा आप indian currency (भारतीय रुपये) के जरिये भी Bitcoin खरीद सकते है |
Bitcoin के फायदे –
- Transaction की बात करे तो Bitcoin transaction में अन्य transaction के मुकाबले बहुत कम फीस लगती है |
- Bitcoin Transaction पूरी तरह से सुरक्षित व खुफिया होती है |
- Bitcoin Transaction बहुत जल्दी होती है अन्य किसी Transaction के मुकाबले |
- Bitcoin को हम आसानी से अपने ऑनलाइन wallet में रख सकते है |
- Bitcoin के जरिये हम एक देश से दुसरे देश में आसानी से Bitcoin को भेज सकते है |
- Bitcoin को सरकार द्वारा कोई भी मान्यता प्राप्त नहीं है | इसी कारण Bitcoin की कीमत में काफी जल्दी उतार – चड़ाव होता रहता है |
- यदि आपका ऑनलाइन wallet हैक हो जाता है और आपके सारे Bitcoin चोरी हो जाते है तो किसी से ये Bitcoin वापस नहीं मांग सकते| और न हीं कोई आपकी मदद कर सकता है |
- Bitcoin पूरी तरह से जोखिमो से भरा हुआ है | यदि पूर्ण रूप से Bitcoin के बारे में जानकारी न हो तो ये नुकसानदायक हो सकता है|