ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले ? how to online pf withdrawal

Share

क्या आप जानते है कि onine pf withdrawal कैसे करे? और pf account से कितने पैसे निकाल सकते है?  और online pf withdrawal करने की process क्या है ? यदि नहीं जानते है तो आप इस आर्टिकल के जरिये online pf withdrawal process की पूरी जानकारी आसानी से समझ जायेंगे और आगे आसानी से ऑनलाइन पीएफ घर से ही निकाल सकते है|

pf  (PF full form – Provident Funds) एक कर्मचारी खाता होता है (pf full form in hindi – भविष्य निधि )जिसे कर्मचारी अपने जरुरत के समय pf account से पैसे निकल सके| यदि आप नहीं जानते है कि pf kya hai ? या epf kya hai ? (epf full form – Employees provident funds) (epf full form in hindi – कर्मचारी भविष्य निधि) तो आप हमारे पुराने आर्टिकल epf kya hai के जरिये पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

epf advance pf form 31
epf online service

 

 

ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले ? how to online pf withdrawal

online pf withdrawal या पीएफ निकालने से पहले आप सभी को अपने epf member passbook या epf passbook जरूर चेक कर लेनी चाहिए| ताकि आप ये जान सके की आपके pf account में कितने पैसे है और कितना pf withdrawal कर सकते है| यदि आप नहीं जानते है की pf member passbook कैसे चेक करते है तो आप हमारे पुराने आर्टिकल pf member passbook kaise check kare ? के द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Read More :

pf account से कितने पैसे withdrawal कर सकते है ?

(how much money you can withdraw from your PF account)

यदि आप retirement होने वाले है या 1 साल की सर्विस आपकी और बची  है तो आप अपने epf account से 90% पैसा निकाल सकते है| और यदि आप  किसी भी कारण से unempolyed हो गए है तो आप 75% तक अपने pf के पैसे को निकाल सकते है| और यदि आप कार्यरत है तो भी आप pf advance form 31 के जरिये भी advance pf amount निकाल सकते है| advance pf में आप केवल Employee share का ही पैसा निकाल सकते है|

epf member passbook
epf member passbook check withdrawal balance

check how much money you can withdrawal from your PF account –

  • सबसे पहले आपको epf member passbook में जा कर passbook को डाउनलोड करनी है या चेक कर ले|
  • अब जब पासबुक ओपन हो जाये तो आपको employee share amout देखना है|
  • आप PF ADVANCE FORM 31 के द्वारा केवल इतना ही अमाउंट निकाल सकते है| इसीलिए ध्यान रहे की form 31 को भरते समय सही अमाउंट ही डाले|

advance pf form 31 से पैसे निकालने के लिए किन किन document को आपने uan account में होना चाहिए

advance pf या अन्य किसी भी money withdrawal form को भरें से पहले अपने अकाउंट में ये जरुरी डॉक्यूमेंट जरूर जोड़ ले|

  • Aadhar Card
  • PAN Card (PAN Card full form – permanent account number card)
  • Bank Account Number

आप ऊपर दिए गए सभी डॉक्युमनेट्स को अपने uan account या epf account में जोड़ ले ताकि आपको online pf withdrawal process के समय कोई परेशानी न आये| यदि आप नहीं जानते है की uan account या epf account में डॉक्यूमेंट कैसे add करते है तो आप हमारे आर्टिकल How to Upload KYC Details in EPF UAN account के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है|

epf sevices
epf update kyc details

Read More :

अब जब kyc details submit process complete कर लेने तो आपको कुछ दिनों तक इसके वेरीफाई होने का wait करना होगा उसके बाद ही आप online pf withdrawal process के  लिए जाये|

online pf withdrawal कैसे करे – ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले

epf advance pf form 31

online epf withdrawal process के लिए आप नीचे बताये गए steps को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको uan member portal की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा|
  • इसमें जा कर आपको अपने uan user id (uan full form – Universal Account Number) व uan password की मदत से लॉगिन करना होगा| यदि आप uan member portal का पासवर्ड भूल गए है तो आप इसे forgot कर सकते है forgot uan password की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल epf forgot uan password को पढ़ सकते है|
  • epf member portal में लॉगिन हो जाने के बाद आप uan member portal के home page में पहुंच जायेंगे यहाँ से आपको online sevices में जाना है online services में से आपको CLAIM (form-31,19,10C & 10D) को क्लिक कर ओपन कर लेना है| (uan member portal > online services > CLAIM (form-31,19,10C & 10D) )
  • अब आपसे bank account verify करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल पूछी जाएगी आप अकाउंट नंबर डाल कर वेरीफाई कर ले|
  • अब Proceed for Online claim में क्लिक कर ले|
  • अब नयी विंडो ओपन हो जाएगी यहाँ अब आप claim option में जाये और PF ADVANCE (form-31) को सेलेक्ट कर ले|
  • अब select service में जा कर अपने pf account number सेलेक्ट करे|
  • अब आप purpose required में जा कर अपने अनुसार स्थिति को select कर ले यहाँ आपको बहुत से विकल्प दिए होते है जिनके लिए आप एडवांस निकलना चाहते है| आप इनमे से एक विकल्प को सेलेक्ट कर ले|
  • अब आप amount required में जाये और उतना amount डाले जितना आप epf account से निकालना चाहते है| (amount डालने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है की आपके पीएफ अकाउंट से कितने पैसे निकल सकते है|)
  • अब आप Employee Address में डिटेल भर ले | आप अपनी डिटेल आधार कार्ड या बैंक डिटेल की अनुसार भर सकते है (address, state, city, pin code )|
  • अब आप upload scan copy of passbook/check में अपने bank passbook को या check book की अच्छी image को यहाँ अपलोड कर ले| ध्यान रहे की बैंक / चेक बुक वही अकाउंट नंबर की होनी चाहिए जो आपने uan member portal में भरी है| साथ ही इमेज का साइज 100 KB से 500 KB के बीच होना चाहिए|
  • अब आप checkbox में चेक कर के Get Aadhar OTP में proceed करे|
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उसे यहाँ डाल कर सबमिट कर ले|
  • सबमिट हो जाने पर आपको नीचे confirmation message दिखाई देगा| साथ ही एक confirm form detail भी दी होगी जिसे आप print कर रख सकते है|
  • अब आपके द्वारा online pf withdrawal process पूरी हो गयी है आपके अकाउंट में 1-2 week के अंदर pf amount आजायेगा|

ऊपर बताये गयी जानकारी के अनुसार आप आसानी से online pf withdrawal process को अच्छी तरह से कर सकते है साथ ही आप epf status, forgot uan password, check pf withdrawal balance आदि चीजे भी आसानी से कर सकते है यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमे कमेंट के द्वारा पूछ सकते है| अन्य किसी भी जानकारी के लिए के  contact form के जरिये हमसे पूछ सकते है| 

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply