epf balance, pf balance check, pf status, epfo login, uan status कैसे चेक करे |
epf का पूरा नाम employees provident fund है | यह योजना भारत सरकार द्वारा प्रत्येक Employee के जरुरी है| इस योजना का लाभ सभी कर्मचारियों को दिया जाता है जिससे employee अपने भविष्य के लिए कुछ जमा पूंजी बचा सके| इस योजना के अंतर्गत employee के प्रत्येक महीने की salary से कुछ प्रतिशत जमा कर लिया जाता है व कुछ रूपए एम्प्लायर देते है | जिससे employee के भविष्य के लिए एक अच्छी राशी जमा हो जाती है| इस जमा राशी को employee अपने retirement में ले सकता है | retirement के समय तक कर्मचारी epf बैलेंस उसकी जमा राशी और बयाज जुड़ कर एक अच्छी रही बन जाती है| और कर्मचारी को एक अच्छी खासी जमा पूंजी प्राप्त होती है|
Epf balance जमा करने के फायदे :-
- epf किस्ते employee (कर्मचारी) की salary से स्वतः ही काट लिए जाते है| इससे employee किस्ते जमा करने की असुविधा से बच जाता है|
- इसे employees के साथ साथ employer भी अपने सभी employees (कर्मचारीयो) के epf banlace की किस्तों को देने में अपना पूर्ण सहयोग करता है| इससे employees को बहुत फायदा मिलता है| लेकिन जमा पूंजी (employees + employer द्वारा जमा balance) केवल employees को ही प्राप्त होती है |
- epfo में employees को अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है| अर्थात ज्यादा फायदा होता है|
- इस पूंजी के प्राप्त होते समय आपको कोई भी TAX नहीं देना होता है| आपको आपकी पूरी जमा राशी ब्याज सहित प्राप्त होती है|
- ये fund भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही epfo(employees provident fund organization) संस्था में जमा हो जाता है|
- इस जमा राशी को आप online देख सकते है की आपकी रही अभी कितनी जमा हुए है और कब कब हुए है |इसके लिए आपको epfo (employees provident fund organization) की official वेबसाइट में जाना होगा |जहा पर आप अपने आधार कार्ड (Adhar Card) या pan कार्ड(Personal Account Number) की सहायता से लॉग इन हो कर अपनी जमा राशी चेक कर सकते है|
epf, pf balance कैसे चेक करे online ?
epf, pf balance को चेक करने के लिए आपके पास adhar card या pan card होना बहुत जरुरी है| और साथ ही ये adhar card या pan card आपकी company के data में भी register या सेव होना चाहिए जिससे की जब कंपनी या एम्प्लायर आपका pf account बनाये तो वह आपके अकाउंट में adhar card या pan card भी जोड़े |(यदि नहीं है तो आप company के pf office में जा कर उसे अपडेट करा ले) | यदि सब सही से हो तो आप अपना PF या EPF Balance EPFO की official website में जा कर देख सकते है | epf balance EPFO की official वेबसाइट में देखने के लिए नीचे दिए हुए step का उपयोग करे –
- सबसे पहले EPFO की official site को open करे | click here
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको our services विकल्प में जा कर for employees में क्लिक करना है|
- अब एक नया पेज खुल जायेगा जहा आपको services नाम का एक section देखेगा | इस section में आपको employees से जुडी सभी सेवाए नजर आएँगी| जैसे – member passbook, member UAN/online service(ocs/otcp), claim status और अन्य |
- इन सुविधा में से जो भी आप उपयोग करना चाहते हो उस पर जा कर उसे ओपन कर ले |
PF Balance कैसे चेक करे ?
- pf balance चेक करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की official वेबसाइट में जा कर member passbook services की लिंक को ओपन करना होगा |
- जब आप इसे ओपन कर लेंगे तो ये आपसे आपका UAN नंबर और password माँगेगा जो आपने Register करते समय रखा होगा|अब आप इस member पासबुक सर्विस में अपना uan नंबर व पासवर्ड इस login एरिया में डाल ले, अब नीचे एक captcha code दिया होगा उसे जैसे दिया हो वैसा ही डाल ले | अब login बटन में क्लिक कर ले |
- अब आपके सामने ऊपर जो picture में दिखाया है वैसा ही पेज ओपन होगा| यहाँ आपका आपकी member id दिखाई देगी ये member id राज्य के short code से शुरु होगा,ex- UKHLD11224…. (यहाँ UK उत्तराखंड का स्टेट shortcode है और hld city का shortcode)|
- अब आप इस पेज में दिए हुए member id पर click कर ले | जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके right पेज पर एक web pdf फाइल खुलेगी जिसमे आपके pf balance की सारी जानकारी होगी , की आपने कब से पैसा जमा किया व आपके employer ने आपके pf खाते में कितना पैसा जमा किया व कब से किया|
epfo claim status कैसे चेक करे ?
epfo में pf claim status आप epfo की official वेबसाइट में जा कर services सेक्शन से know your claim status services की लिंक को ओपन कर लेना है | अब एक लॉग इन section जैसा पेज आपको दिखाई देना यहाँ आप अपना uan नंबर इंटर कर ले और साथ ही दिए हुए captcha code को भी भर ले | जैसे ही आप इसमें लॉग इन हो जायेंगे तो आपको आप का pf claim status दिख जायेगा |
ऊपर दिए हुए article के जरिये आप आसानी से अपना pf balance व claim स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो हमें कमेंट और शेयर जरुर करे | साथ ही यदि आपकी कोई query हो तो आप हमे मेल कर सकते है | Email:- karkiinfo@gmail.com