दोस्तों आज हम आप लोगो को बताते है की पैन कार्ड को जल्दी से जल्दी कैसे बनाया जाता है वो भी सिर्फ 10 मिनट के अंदर। आज हम आपको बताएँगे की how to apply e-pan card। और बनाने के बाद उसे कैसे Download करें (how to download e pan card )।
e -PAN CARD क्या होता है ?
पैन कार्ड और ई पैन कार्ड क्या होता है इसके बारे में मै आपको बताता हूँ। पैन कार्ड में पैन फिजिकल कार्ड के रूप में प्राप्त होता है जबकि ई पैन कार्ड में ये हमे पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त होता है। दोनों से आप एक जैसे काम कर सकते है हमारा पहले जो पैन कार्ड बनता था वह होता था फिजिकल कार्ड मगर 2020 में हमारी वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने इसे लागू किया था। यह ई पैन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से दस्तावेज रहित है। इसके लिए आपको कोई भी दस्तावेज कही भी जमा नहीं करने पड़ते है। बस एक आधार कार्ड की मदद से ही आप इसे इनकम टैक्स की आधिकारिक Website से बना सकते हो। इसे बनाने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है। तो आइये जानते है की इसे कैसे बनाया जाता है।
Read More
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Computer PC
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
- 127.0.0.1 localhost क्या होता है कंप्यूटर में लोकल होस्ट को कैसे इनस्टॉल करे
e -PAN CARD कैसे बनाते हैं ?
1.) सबसे पहले आप पैन कार्ड की आधिकारिक Website में जाए या फिर निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें -https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan
2.) फिर आप Get New e-PAN में क्लिक करें।
3.) फिर वह आप से आपका आधार नंबर मागेगा। आधार नंबर डाल कर आप Confirm वाले चेक बॉक्स में क्लिक करें और Continue के बटन में क्लिक करें।
4.) अब वह आपसे OTP भेजने के लिए परमिशन माँगेगा। आपको चेक बॉक्स में क्लिक कर के Continue के बटन में क्लिक करना है।
5.) अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगी आपको आधार की OTP डाल कर वेरीफाई करना होगा।
6.) आधार वेरीफाई करने के बाद वह आपके आधार की डिटेल को पैन कार्ड में कॉपी कर लेगा अब आपको चेक बॉक्स में क्लिक कर के Continue के बटन में क्लिक करना है।
7.) यह करने के बाद आपके ई पैन कार्ड का Acknowledgement Number प्राप्त हो जाता है। और अब तैयार है आपका ई पैन कार्ड download होने के लिए। आप Acknowledgement Number की मदद से पैन कार्ड की पीडीएफ download कर सकते हो।
ये तो हुई की e PAN CARD कैसे बनाते है अब बात आती है इसे download करने की। तो बताते है की how to download e PAN Card.
Read More
- 20000 रुपये से कम में शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ फ़ोन – लेटेस्ट फ़ोन
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Computer PC
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
How to download e PAN Card कैसे करते है डाउनलोड
1.) आपको फिर से दी गयी लिंक में क्लिक करना होगा -https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan
2.) यह आपसे फिर आधार नंबर माँगेगा। अपना आधार नंबर भर के आपको Continue के बटन में क्लिक करना है।
3.) इसके बाद यह OTP वेरीफाई करेगा और बताएगा की आपका आधार कार्ड बना या नहीं। अगर बन गया होगा तो उसमे पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हो और इसका प्रिट आउट निकाल कर जहा भी इसका उपयोग होता हो वहा इसे लगा सकते हैं।
आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट कर के अवश्य बताये।