linux kya hai? (What is Linux in Hindi)

Share

क्या आप जानते है? कि लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Linux Operating System)और लिनक्स पॉपुलर क्यों है? और यह विंडोज (Windows OS) ऑपरेटिंग सिस्टम और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (Mac OS) से कैसे अलग है?

लिनक्स भी विंडोज या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल में इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते है| साथ ही लिनक्स का उपयोग बहुत से अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में भी किया जाता है|

आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा लिनक्स के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे? कि Linux क्या है? और इसकी विशेषताए क्या है? और यह कैसे अन्य पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम like – Windows OS, Mac OS से कैसे अलग है?

लिनक्स क्या है? (What is Linux in Hindi?)

linux os
Linux OS

Linux Operating System, Unix OS जैसा ही है लेकिन इसके बैकग्राउंड programming code Unix से बहुत different है| क्योकि लिनक्स को Unix की Functionality को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है| इसी कारण Linux की फंक्शनलिटी Unix से बहुत मिलती है|

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Open Source Operating System) है यह सभी के लिए पूरी तरह फ्री है| लिनक्स को कोई भी यूजर इंटरनेट से डाउनलोड कर आसानी से अपने कम्प्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में उपयोग कर सकता है| इसके लिए आपको कोई भी लाइसेंस के की आवस्यकता नहीं पड़ती है|

शुरुवात में लिनक्स केवल डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध था लेकिन बाद में इसे अन्य Electronic Devices जैसे – Mobile, Mini Computer, TV, Gaming Console, Computer Server आदि में भी उपयोग करने लगे है|

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक Open Source Operating System है| इसका मतलब कोई भी डेवलपर (Developer) इसके कोड को आसानी से एक्सेस कर सकता है और लिनक्स के कोड को चेंज भी कर सकता है साथ ही वह इसे आगे डिस्ट्रीब्यूट भी कर सकता है|

लिनक्स पॉपुलर क्यों है?

Linux एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो इंटरनेट पर सभी के लिए पूरी तरह से फ्री है| आप चाहे तो इसके कर्नल को एडिट मॉडिफाई कर सकते है| और अपने अनुसार इसमें प्रोग्रामिंग या चेंजेस कर सकते है| ओपन सोर्स होने के कारन लिनक्स की कम्युनिटी बहुत बड़ी है इस कम्युनिटी में बहुत बड़े बड़े प्रोग्रामर और डेवेलपर्स है जो निरंतर लिनक्स कर्नेल को मॉडिफाई और बेहतर करते रहते है ताकि लिनक्स और ज्यादा पावरफुल हो सके| यही कारण है की लिनक्स पूरी वर्ड में बहुत ज्यादा पॉपुलर है| हालाँकि डेस्कटॉप वर्शन में यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से बहुत पीछे है लेकिन सर्वर वर्शन में यह टॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है|

Read More

लिनक्स का इतिहास (The History of Linux)

लिनक्स को 1991 में Linus Torvalds ने डेवेलोप किया था| लिनक्स को डेवेलोप करने का मुख्य कारण एक ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम की रचना करना था जो सभी के लिए बिलकुल मुफ्त हो| इसीलिए Linus Torvalds ने उस समय के सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम Unix की functionality को समझते हुए Linux Kernel को डेवेलोप किया|

Linus Torvalds ने जब Linux Kernel डेवेलोप किया तब वह 21 साल के एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट थे| और यह उनका एक personal project था| तब से लेकर आज तक Linux Kernel में निरंतर विकास होता रहा है|

Linus Torvalds ने Linux Kernel को डेवेलोप करने के लिए GNU Project की सहायता ली और अपने Linux Kernel में GNU utility को add किया|

GNU एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध करता है| साथ ही आपको compiler, debugger जैसे component भी देता है जिसके द्वारा आप प्रोग्राम को आसानी से compile, debug कर सकते है|

लिनक्स के प्रकार (Types of Linux Operating System) / Linux Distribution

Linux Distribution या Types of Linux की बात करे तो आज इंटरनेट में बहुत से Linux Distribution Operating System उपलब्ध है| क्योकि Linux kernel एक GPL licence पर आधारित है जिस कारण इसका पूरा Linux kernel programming data इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसे कोई भी डेवलपर या Linux distribution software बनाने वाली कंपनी Linux kernel को modify कर उपयोग कर सकती है साथ ही modify कर बनाये operating system को अपने client या सभी जनो के लिए इसे उपलब्ध भी करवा सकती है|

internet में आपको ढेरो Linux Distribution या Types of Linux मिल जायेंगे| सभी Linux distribution की अपने कुछ खास फीचर्स होते है| जो उसे अन्य Linux Distribution या Types of Linux से अलग बनाती है| Some Linux Distribution Listubuntu, ubuntu server, Linux mint os, CentOS, Kali Linux.

Best Linux Distribution List for Desktop

  • Ubuntu
  • Linux Mint OS
  • Lubuntu OS
  • Elementary OS
  • Zorin OS

Best Linux Distribution List for Server

  • Ubuntu Server
  • Red Hat Enterprise Linux
  • CentOS
  • Fedora Server

Read More

Linux OS, Windows OS, Mac OS में क्या अंतर है? Linux OS VS Windows OS VS Mac OS Comparison?

Linux, Windows और MAC ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर –

[one_third]

Linux

  1. Linux पूरी तरह से ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है|
  2. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना विंडोज और मैक से ज्यादा कठिन है|
  3. linux एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसमें एप्लीकेशन फ्री होती है| आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है|
  4. विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में एप्लीकेशन इनस्टॉल करना लिनक्स में ज्यादा कठिन है| क्योकि इसमें ज्यादातर एप्लीकेशन CLI (command line interface) पर इनस्टॉल होती है|
[/one_third] [one_third]

Windows

  1. Windows एक प्रीमियम ऑपरेटिंग सिस्टम है|
  2. windows OS को चलाना बहुत ही आसान है|
  3. विंडोज में एप्लीकेशन ज्यादातर पेड होते है| हालाँकि आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को विंडोज में इनस्टॉल कर सकते है|
  4. विंडोज में एप्लीकेशन इनस्टॉल करना बहुत आसान है इसका एप्लीकेशन इनस्टॉल करने वाला GUI (Graphic User Interface) बहुत आसान है|
[/one_third] [one_third_last]

Mac

  1. MAC ऑपरेटिंग सिस्टम भी प्रीमियम ऑपेरैंग सिस्टम है|
  2. MAC OS का GUI भी नए यूजर के लिए आसान है|
  3. मैक के ज्यादातर एप्लीकेशन पेड होते है और आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इसमें इनस्टॉल नहीं कर सकते है|
  4. विंडोज की तरह ही मैक में भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करना आसान है आप मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की एप्लीकेशन को मैक स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है|
[/one_third_last]

Read More

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताये (Features of Linux OS)

  • Linux OS एक पूरी तरह से ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप Linux distribution के अनुसार इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है|
  • Linux अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित माना जाता है|
  • Linux का उपयोग वर्ल्ड के बेस्ट कंप्यूटर सर्वर में किया जाता है| क्योकि यह पूरी तरह से फ्री व एक सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है| साथ ही इसमें बहुत से फीचर्स है जो अन्य किसी भी सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम से इसे बेहतर बनाता है|
  • लिनक्स में आप windows, mac os के एप्लीकेशन को भी RUN करा सकते है इसके लिए आपको लिनक्स पर बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है|
  • लिनक्स में आपको Root, Regular, Service Account मिलते है|
  • लिनक्स में आपको ट्री फाइल स्ट्रक्चर मिलता है|
  • जब आप लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करते है तो यह आटोमेटिक आपके सभी हार्डवेयर से रिलेटेड ड्राइवर्स को इनस्टॉल कर देता है इसके लिए आपको अलग से कोई भी ड्राइवर्स को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है|
  • Linux में आपको जो एप्लीकेशन मिलती है वो सभी भी ओपन सोर्स एप्लीकेशन होती है| यानि की Linux में आप्लिकेशन आपको पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध हो जाती है|

ऊपर दी गयी जानकारी के द्वारा आप आसानी से समझ गए होंगे की लिनक्स क्या है? और Linux vs Windows vs Mac operating system में क्या डिफरेंस है? यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमे ईमेल (conact.gizmobs@gmail.com)के द्वारा बता सकते है| और यदि यह जानकारी आपको पसद आती है तो इसे शेयर करे ताकि अन्य सभी भी लिनक्स के बारे में जान पाए|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply