URL को Short कैसे करे | BEST FREE URL SHORTENER WEBSITES

Share

दोस्तों, url shortener के जरिये हम किसी भी वेब पेज के address को आसानी से short कर सकते है| url shortener की जरीरत इसीलिए पड़ी क्योकि बहुत से वेब पेज का नाम पड़ने में बहुत ही कठिन और बड़ा होता है जिससे बहुत से यूजर को ये url समझ में नहीं आते है |

 

url shortener for free
url short करने से हमारे original link को कोई भी नुकसान नहीं होता है | जब आप किसी वेब url को शोर्ट करते है तब आपको एक नयी url link मिल जाती है जो आपके original url link से बहुत छोटी होती है | ये url link भी आपके original link की तरह ही काम करती है |
इस article में कुछ वेबसाइट के बारे में बताया है जिनके जरिये आप आसानी से किसी भी url को शोर्ट कर सकते है | ये सभी वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है | इनमें आपको url short करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है |
1.) tinyurl.com
tinyurl best url shortener
tinyurl.com वेबसाइट के द्वारा आप किसी भी url link को आसानी से शोर्ट कर सकते है | ये वेबसाइट पूरी तरह से free है| इस वेबसाइट में sign in करने की कोई जरुरत नहीं है | साथ ही ये वेबसाइट आपको custom url को विकल्प भी देती है | जिसकी सहायता से आप अपने url को खुद ही शोर्ट कर सकते है |
कैसे शोर्ट करे url को tinyurl से –
  • सबसे पहले उस url को कॉपी करे जिसे आप शोर्ट करना चाहते है |
  • अब tinyurl.com वेबसाइट को open कर ले |
  • अब कॉपी किये हुए url को वेबसाइट में दिए हुए स्थान पर paste कर दीजिये |
  • अब आप make tinyurl बटन कर क्लिक कर ले |
  • अब एक नया पेज open होगा उस में आप को आपकी शोर्ट url प्राप्त हो जाएगी |
  • अब शोर्ट url को यहाँ से कॉपी कर ले और उसे अपने पास सुरक्षित रख ले| और साथ ही शोर्ट url को check भी कर ले |
2.) goo.gl
google url shortener
goo.gl की सहायता से आप आसानी से long url को short url में बदल सकते है | goo.gl गूगल की ही एक सर्विस है जो हमे मुफ्त में url को शोर्ट करने की अनुमति देता है | goo.gl के जरिये url को शोर्ट करने के लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है | क्योकि यदि आप sign इन या लॉग इन कर url को शोर्ट करते है तो आप अपने इस शोर्ट url को ट्रैक कर सकते है | और साथ ही ये शोर्ट link आपकी goo.gl अकाउंट में अपने आप save हो जाती है जिससे आप इसे कभी भी कही भी देख सकते है और इस url का उपयोग कर सकते है | बिना लॉग इन के भी आप url को शोर्ट कर सकते है लेकिन इससे आप सभी features उपलब्ध नहीं होगे|
कैसे शोर्ट करे url को goo.gl से –
  • सबसे पहले उस url को शोर्ट करे जिसे आप शोर्ट करना चाहते है |
  • अब goo.gl वेबसाइट को open कर उसमे लॉग इन कर ले (यदि आप लॉग इन करना चाहते है तो )|
  • अब कॉपी किये हुए url को दिए हुए स्थान में paste कर ले |
  • अब shorten url बटन में क्लिक कर short url generate कर ले |
  • अब आपको शोर्ट url दिख जाएगी इसे कॉपी कर ले|
  • अब आप इस url को कही भी शेयर कर सकते है|
3.) bitly.com
bitly url shortner
bitly.com भी एक अच्छे वेबसाइट है जिसके जरिये आप आसानी से किसी भी url को short कर सकते है | bitly.com भी एक मुफ्त वेबसाइट है जिससे आप sing up और बिना sign up किये अपने url को शोर्ट कर सकते है | जब आप इसमें अकाउंट बना लेंगे तो आप आसानी से अपने शोर्ट url को ट्रैक कर सकते है |
कैसे short करे url को bitly.com या bit.ly से –
  • सबसे पहले आप उस url को copy कर ले जिसे आप short करना चाहते है |
  • अब आप bitly.com या bit.ly (दोनों वेबसाइट एक ही है) वेबसाइट को open कर ले |
  • अब उस copy किये हुए url को दिए हुए स्थान पर paste कर ले |
  • अब आप shorten बटन पर click कर short url को generate कर ले |
  • अब आप इस short url को कॉपी कर ले |
  • अब आप इस url को जहा चाहे वहा शेयर करे या उपयोग करे |
Note- उपरोक्त दिए हुए तरीको के द्वारा आप आसानी से किसी भी url को short कर सकते है |ये सभी तरीके gizmobs द्वारा उपयोग किये हुए है| अतः ये सभी वेबसाइट पूर्णतः सुरक्षित व उपयोगी है |
Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 2 Comments

  1. unknown

    Thanks іn support of ѕhɑring such a nice thought, pɑragraph is good, thats why i haѵe
    reɑd it entirely

    1. amit

      Thank you…

Leave a Reply