[Top 5] best hindi poem website | best moral stories in hindi

Share

अगर आपको hindi poem पढ़ना पसंद है तो यह लेख मैं आप के लिए ही लिख रहा हूँ। आज मैं आपको hindi poem और moral stories in hindi की सबसे best website के बारे में बताने जा रहा हूँ जसमे आपको hindi poem लगभग सभी हिंदी कवियों के मिल जाएँगे। इसमें आपको hindi साहित्य की कई सारी साप्ताहिक पत्रिका भी मिल जाएगी जैसे गृह शोभा , सरिता , इंडिया टुडे और भी कई सारी पत्रिकाओ को भी आप online read कर सकते हैं। साथ ही आप लोग इसमें भारत में बोली जाने वाली कई सारी भाषाओं में poem, और moral stories भी पढ़ सकते हैं। और वह भी बिलकुल मुफ्त में। कई सारी ऐसी website है जो हिंदीं भाषा को समर्पित है और हिंदी भाषा और अन्य भारतीय भाषा का जो प्रचार करते है जो लगभग आज से 70 साल पुरानी hindi poem को अभी तक अपनी website में संभाल कर रखे हुए हैं। और वह स्वयंसेवक की तरह कार्य करते हैं जिसके कारण आज भी हमारी संस्कृति इनके लेखो के द्वारा मिलती है इसमें आपको हर प्रकार की hindi poem और moral stories in hindi दोनों ही भरपूर मात्रा में यहाँ पर मिल जायेंगे। और बल्कि यहाँ आपको हर किसी लेखक के लेख और हिंदी कवियों की hindi poem भी मिल जायेगी।

अभी तक हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा भले ही न बन सकी हो लेकिन मगर भारत में हिंदी भाषा की लोकप्रियता भी काम नहीं हैं भारत में 70 प्रतिशत ऐसे लोग है जो हिंदी बोलना और पढ़ना पसंद करते हैं हमारे भारतीय कवियों ने अपनी अपनी कविता के माध्यम से हिंदी भाषा को बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे दूसरी भारतीय भाषा पसंद होती है तो आज हम आपको ऐसी ही website के बारे में बताएँगे जिसमे आपको ये सभी वस्तुये एक ही जगह पर मिल जाएगी।

kavita kosh

kavitakosh
kavitakosh.org

जो website के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ वह मेरी कई पसंदीदा हिंदी website में सबसे पहले नंबर में आती है इस website में आपको सबसे ज्यादा hindi poem और moral stories in hindi देखने को मिलेगी। और साथ ही साथ इसमें आपको ebook और emagazines free में मिल जाएगी। यहाँ आपको हिंदी साहित्य की कई सारी पुरानी और ऐसी किताबे पढ़ने को मिल जाएँगी जो शायद अब आपको और कही नहीं मिलेंगी। कविता कोश के author ने हमारे देश की कई सारी पुरानी और ऐतिहासिक लेखों को एक ही website में सँजोने का काम किया है। इस website के माध्यम से इसके author ने कई सारे भारतीय कवियों और लेखकों को हमेशा अमर रखने का बहुत ही नेक काम किया है आपको यह जानकार हैरानी होगी की इसमें आपको कवियों के नाम के साथ साथ आप अपने राज्य के कवियों के द्वारा रचित कविताओं की लिस्ट भी देख सकते हैं और साथ ही आप उन कवियों की कविताओं का भी आनंद ले सकते हैं। इसमें हिंदी भाषा के सभी कालों के अनुसार भी कविताओं का संकलन किया गया है। इसमें भारत के लगभग सभी प्रदेशो के लोकगीत भी शामिल हैं। इसमें कई सारे विषयों का भी विकल्प आपको दिया गया है जिससे आप अपने इच्छित विषय के आधार पर कविताओं का चुनाव कर सकते हो। इस website में जाने के लिए दी हुई link में click करें -http://kavitakosh.org/

hindwi

hindwi
hindwi.org

hindwi website में आपको हिंदी के पुराने से लेकर अभी वर्तमान समय के हर प्रकार के hindi poem यहाँ आपको मिल जायेंगे। मेरा विश्वास है की अगर आप लोग इस website में visit करने आते हो तो आप इसका प्रतिदिन पाठन करने लग जाओगे। अगर आप hindi poem love हो तो आपको यह website बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। इसमें हिंदी भाषी लोगो के लिए बहुत कुछ है। बल्कि बहुत कुछ नहीं बहुत ज्यादा है इसमें वर्तमान के समस्त कवियों का काव्य का संकलन है इसमें आप ebook को भी download कर सकते हैं प्रसिद्ध कवियों के top 10 काव्य संग्रह का संकलन भी आपको इस website के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जायेगा। साथ ही इसमें आपको काव्य और कहानी संग्रह दोनों ही मिल जाते हैं। इस website में जाने के लिए दी हुई link में click करें – www.hindwi.org

hindi poem

hindipoem
hindipoem.org

hindi poem website में आपको moral stories in hindi मिल जाएगी और साथ ही hindi poem मिल जाएँगी मगर इसके अलावा भी इसमें कुछ और भी खास चीज़ है जिसके लिए इस website के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ। इस website में आपको रंगो के नाम , फलों के नाम , फूलों के नाम , सब्जियों के नाम और भी कई ऐसी ही चीज़ो की जानकारी आपको हिंदी में मिल जाएगी। साथ ही इसमे आपको लेखकों की biography और शायरी भी मिल जाएगी। छोटे बच्चो के लिए भी इसमें बहुत कुछ है इसमें छोटे बच्चों के लिए कई सारी hindi poem मिल जाएँगी। इस website में जाने के लिए दी हुई link में click करें -www.hindipoem.org

Read More

funky life

funkylife
funkylife.in

इस website में भी आपको hindi poem और moral stories in hindi दोनों ही मिल जाएँगी। इसमें आपको motivational short stories in hindi भी मिल जाएगी। इसमें आपको motivational thought की image भी आपको मिल जाती है और तो और इसमें आपको good morning image और good night image भी मिल जाएगी। इसमें त्योहारों से सम्बंधित image भी आपको हिंदी में मिल जायेंगे। इसमें आपको occasional image hindi में मिल जाती है। इस website में जाने के लिए दी हुई link में click करें -www.funkylife.in

bharat darshan

bharatdarshan
bharatdarsan.co.nz

bharat darshan website के द्वारा आप हिंदी काव्य के सभी कवियों की hindi poem का आनंद ले सकते हो साथ ही इसमें आपको short stories in hindi भी मिल जाएगी और इसमें कहानियो में आपको लघुकथायें और लोककथायें दोनों ही मिल जायेंगे और काव्य में आपको ग़ज़ल कविता गीत दोहे आदि मिल जायेंगे इसमें आपको बच्चो के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा जिसमे बाल कविताएं ,बाल कहानियाँ और पंचतंत्र की कहानिया भी मिल जाएँगी।इस website में जाने के लिए दी हुई link में click करें -www.bharatdarshan.co.nz

यदि आपको कविताये पसंद है तो आप दिए गए टॉप ५ कविताये पर विजिट करे और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर शेयर। धन्यवाद्

Share

Leave a Reply