घर बैठे पैसे कमाने के तरीके (How to earn money at home)

Share
saving
Image credit:-idfc bank

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की घर से पैसे कैसे कमायें। वैसे तो ये बात आपने कई लोगो के मुँह से सुना ही होगा की घर बैठ के पैसे कमाने बहुत की कठिन होते हैं या फिर आप घर बैठ के पैसे तभी कमा सकते हो जब आप किसी भी कार्य क्षेत्र में बहुत ही एक्सपर्ट हो। ये कही हद तक सही बात भी है आप ऑनलाइन पैसे तभी कमा सकते हो जब आप बहुत ज्यादा एक्सपर्ट हो और आप किसी भी काम में बिलकुल भी नहीं शर्माते हो। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे रास्ते है जैसे Youtube, Freelance, Instagram, Blogging बहुत से Social Media प्लेटफॉर्म उपलब्ध है मगर आज मै आपको जो बताने जा रहा हूँ वह इनसे अलग है उसके लिए आपको Expert होने की भी आवश्यकता नहीं है। या फिर आपके पास Investment करने के लिए बहुत सारे पैसो की जरुरत भी नहीं होती है आप कम पैसो में भी यह काम कर सकते हो जिसमे आपको Profit होगा ही होगा। तो अब मै आपको बताता हूँ की घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट के द्वारा (Stock Market)

दोस्तों आपने शेयर मार्केट या फिर स्टॉक मार्केट का नाम तो सुना ही होगा यहाँ से आप किसी भी कंपनी के स्टॉक खरीद और बेच सकते हो। मगर अक्सर लोगो को आपने कहते सुना होगा की शेयर बाजार एक जुआ होता है यहाँ लोग लगाने के लिए पैसा तो बहुत लाते है लेकिन बर्बाद हो कर निकलते है मगर यह बार पूरी तरह से गलत है ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप किसी अच्छे कंपनी के शेयर में पैसे लगाते है तो आपको आपके इन्वेंस्टमेंट से कई सौ गुना लाभ हो सकता है यकीं न हो तो आप इंडिया में रहने वाले शेयर बाजार के कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (rakesh jhunjhunwala portfolio) को Google में Search कर सकते हो। यही नहीं दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजार के कारोबारी वारेन बुफेट (Warren Buffett) के बारे में भी Internet में चेक कर सकते हो। अगस्त 2022 में इनकी नेटवर्थ 103 बिलियन डॉलर है। अगर आप भी अपनी समझ बूझ से किसी अच्छे स्टॉक में Investment करते है तो निश्चित तौर पर आप भी यहाँ लाखो कमा सकते है। आप कुछ बातो का ध्यान रख कर यहाँ अच्छा पैसा कमा सकते हो –

1.) आपको कभी भी स्टॉक मार्केट में तुरंत पैसा कमाने की नहीं सोचनी चाहिए बल्कि आपको ख़रीदे गए स्टॉकों को थोड़ा समय देना चाहिए। अगर आपको बिलकुल भी घाटा नहीं उठाना है तो आपको आपको अपने इस निवेश को थोड़ा समय देना पड़ेगा। स्टॉक मार्किट में अगर आपको ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको इसमें लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा।

2.)शेयर बाजार में कभी भी निवेश शेयर की कीमतों को देख कर नहीं करनी चाहिए बल्कि जिन कंपनी के शेयर खरीदने के आप इच्छुक हो उस कंपनी की वैल्यू देखनी चाहिए की कंपनी ने पिछले कुछ सालो में कैसा प्रदर्शन किया है क्योकि स्टॉक मार्केट में हमेशा ज्यादा कीमत वाले शेयर ही Grow करे ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है।

3.)स्टॉक मॉर्केट में सिर्फ उतना ही पैसा लगाए चाहिए जितना आप नुकसान झेल सके। इसके लिए जरुरी है की आप एक साथ ज्यादा पैसा न लगाये बल्कि धीरे धीरे थोड़ा थोड़ा पैसा लगाए इससे यह होगा की अगर आपके द्वारा खरीदा गया शेयर का भाव गिरता भी है तो आप उसको फिर भी खरीदते रहे ताकि आपका खरीददारी का Average कम हो जायेगा और जब वह बढ़ेगा तो आपका Profit भी ज्यादा हो।

4.) जिन कंपनी के शेयरो में आप निवेश करने की सोच रहे है आप पहले उन कंपनीओ का Background चेक ले की कही वह कंपनी कर्ज में तो नहीं है आप Google से किसी भी कंपनी की जानकारी निकाल सकते हैं। क्योकि इन कंपनी में कभी भी उतार चढ़ाव आ सकता है और साथ ही कंपनी की Dividend Policy भी चेक करें की वह अपने शेयर धारको को नियमित रूप से Dividend दे रही है की नहीं। क्योकि जो कंपनी अपने शेयर धारको को नियमित रूप से Dividend देती है तो पक्के तौर पर वह कंपनी निवेश करने के लिए बिलकुल उपयुक्त है।

Read More –

PPF खाते के द्वारा (Open PPF Account)

अगर आप स्टूडेंट है या फिर आप कोई सैलरी बेस्ड कर्मचारी है तो आपके लिए यह योजना बिलकुल सही है इसमें आपको न्यूनतम एक वर्ष में सिर्फ 500 रुपये जमा करने है और अधिकतम आप 1.5 लाख तक जमा कर सकते है अगर आप एक पिता है और अपने बच्चो का भविष्य उज्जवल करना चाहते है उनकी शादी और पढाई के लिए पैसे की बचत करना चाहते है लेकिन आपको कोई स्थायी समाधान नहीं मिल रहा है तो आप बिना विलम्ब करे अपना पैसा इसमें जमा करना शुरू कर सकते हैं और आपकी इनकम ज्यादा है और आप टैक्स के दायरे में आते है तो भी आपके टैक्स की बचत के लिए यह उपयोगी सिद्ध होगा क्योकि PPF खाते में की गयी सेविंग पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है सिर्फ इतना ही नहीं PPF Account में जमा किये गए पैसो पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता और तो और PPF Account Matured होने पर Maturity Amount पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है आइये जानते है PPF Account के बारे में।

क्या होता है PPF खाता (What is PPF Account)

PPF का पूरा नाम होता है Public Provident Fund यह भारत सरकार के द्वारा उन कर्मचारियों के लिए बनाया गया था जो असंगठित स्थलों में कार्य करते थे और उनका न तो EPF खाता होता था न ही उन्हें पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती थी यह इसलिए ताकि वह लोग मिलने वाली तनख्वाह से थोड़ी थोड़ी रकम जमा कर के एक बड़ी रकम एकत्र कर सके। क्योकि यह सरकार के द्वारा चलाया जाता है तो इसमें नुकसान और घाटे की नौबत बिलकुल भी नहीं आती है इसमें आपको लाभ होना ही है।

PPF Account को खुलवाने की आयु सीमा

इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है बस भारत का नागरिक होना चाहिए ये ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप भारतीय नागरिक है तो आप ये खाता खुलवा सकते है आप छोटे से अबोध बच्चे से लेकर किसी वर्द्ध तक का ये खता खुलवा सकते है।

PPF खाते के लाभ (Profit of PPF Account)

PPF खाते में अन्य किसी भी खाते से और यहाँ तक की FD (Fixed Deposit) से भी ज्यादा Interest मिलता है इसके और भी कई फायदे है

1.) PPF खाता 7.1% का ब्याज देता है जो किसी भी अन्य बैंको से ज्यादा होता है। और इसमें आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है यानि की पहले साल में आप जितना रुपया वहा जमा करेंगे उस साल के अंत में जो भी उसका ब्याज मिलेगा अगले साल उस ब्याज में भी आपको ब्याज मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उदाहरण के तौर पर जय आपने पहले वर्ष 10000 रूपये जमा किये तो आपको उसका ब्याज 7.1 की दर से 710 रूपये मिलेंगे और अगर आपने दूसरे साल भी 10000 रूपये जमा किये तो अब आपकी दूसरे साल पर कुल जमा राशि 20710 रूपये हुयी इस पर आपको1470 रूपये का ब्याज प्राप्त होगा।

2.) इसमें कोई भी निर्धारित जमा राशि नहीं होती है बस आपको साल में सिर्फ 500 रूपये न्यूनतम जमा करने होते है जिससे आपका खाता चालू रहे। इसमें आप अपनी सेविंग के हिसाब से कितना भी जमा कर सकते हो बस सालाना 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसमें जमा अवधि 15 वर्ष की होती है जिसे आप 5-5 वर्ष करके 2 बार बड़ा भी सकते है यानी की आप इसे 25 वर्षो तक चला सकते हैं। इसमें अगर आप 1.5 लाख रूपये हर वर्ष जमा कर सकते है तो 25 सालो के बाद आपको लगभग 1 करोड़ के जितना आपको रिटर्न मिलेगा जबकि आपकी जमा राशि 37 लाख 50 हज़ार रूपये होगी।

3.) अगर आपके पास PPF Account है और आप टैक्सपेअर है तो आप अपनी अतिरिक्त इनकम इसमें जमा कर सकते है क्योकि इसमें जमा राशि का कोई भी टैक्स नहीं कटता है और न ही इससे मिलने वाले ब्याज पर ही टैक्स कटता है और तो और जब इसमें 15 वर्ष पूरे हो जाते है तो आपकी मचुरिटी राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। अब तो आप को समझ आ ही गया होगा की PPF खाता क्यों जरुरी है।

उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आयी होगी कमेंट कर के अवश्य बतायें।

Share

Leave a Reply