VPN क्या है ? कैसे उपयोग करे Mobile और Computer में ?
Internet दुनिया से जुड़ने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है |internet के जरिये आप अपने घर पे बैठे बैठे दुनिया के हर कोने कोने की जानकारी पा सकते है | Internet में आज बहुत सी वेबसाइट और blogs उपलब्ध है जिनके जरिये हम आसानी से पूरी दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है | लेकिन बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी होते है जो कुछ ही खास Country में चलती है व अन्य Country में उन वेबसाइट को नहीं चलाया जाता है | लेकिन यदि आप इन ब्लाक वेबसाइट को यूज़ करना चाहते है तो आपको VPN का उपयोग करना होगा |
- Paid VPN
- Free VPN
Free VPN में हमे केवल सर्वर या एड्रेस दिए जाते है जिनका उपयोग कर हम किसी भी blocked वेबसाइट को चला सकते है | Free VPN में हमे लॉग इन ID और पासवर्ड नहीं दिया जाता है | क्योकि ये बिलकुल फ्री VPN होते है इसीलिए यदि आप इनका उपयोग करते है तो आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहता | इसीलिए यदि डाटा बहुत गुप्त (highly Confidential) है तो आप Free VPN का उपयोग न करे |
Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) को कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे –
कंप्यूटर में VPN को यूज़ करने के लिए आपको बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाता है और साथ ही microsoft windows में यह विकल्प पहले से ही उपलब्ध होता है यदि आप विंडोज यूजर है तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है |
manually कैसे उपयोग करे VPN का windows में –
- सबसे पहले कंप्यूटर को Start करे |
- All Settings में जाये और Network & Internet को open कर ले | (windows 10 में )
- अब आप को यहाँ VPN विकल्प दिखाई देगा | अब VPN विल्कल्प पर click कर उसे Open कर ले |
- यहाँ आप add a VPN Connection पर click कर ले |
- अब एक न्यू विंडो Open होगी यहाँ आपको सभी विकल्प को भरना है | जैसे – Connection Name, Server Name/Address, username व password आदि |
- जब आप ये सब पूर्ण रूप से भर ले तो अब आप नीचे सेव बटन को दबा कर इस VPN Setting को सेव कर ले |
- अब आप अपने VPN को कनेक्ट कर यूज़ कर सकते है |
VPN को मोबाइल में कैसे यूज़ करे –
मोबाइल में VPN का उपयोग करना बहुत ही आसान है | आपको Google Play Store में बहुत से VPN एप्लीकेशन मिल जाएँगी | जिनमे से आप किसी एक VPN को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले | डाउनलोड करने से पहले VPN एप्लीकेशन की रेटिंग व् यूजर की कमेंट देख ले | install complete होने के बाद इस एप्लीकेशन को open कर ले | अब यहाँ आपको बहुत से देश के सर्वर या एड्रेस देखंगे यहाँ आप किसी एक को सेलेक्ट कर कनेक्ट कर ले | जब कनेक्शन कनेक्ट हो जायेगा तब आप VPN का लाभ ले पाएंगे |