VPN क्या है ? कैसे उपयोग करे Mobile और Computer में ?

Share

Internet दुनिया से जुड़ने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है |internet के जरिये आप अपने घर पे बैठे बैठे दुनिया के हर कोने कोने की जानकारी पा सकते है | Internet में आज बहुत सी वेबसाइट और blogs उपलब्ध है जिनके जरिये हम आसानी से पूरी दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है | लेकिन बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी होते है जो कुछ ही खास Country में चलती है व अन्य Country में उन वेबसाइट को नहीं चलाया जाता है | लेकिन यदि आप इन ब्लाक वेबसाइट को यूज़ करना चाहते है तो आपको VPN का उपयोग करना होगा |

What is VPN ? (VPN क्या है ?)

 

virtual private network

 

VPN का पूरा नाम Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) है | VPN के जरिये आप किसी भी blocked वेबसाइट को आसानी से open कर यूज़ कर सकते है | Virtual Private Network आपके information को भी hide रखता है | जिससे आपका डाटा और भी सुरक्षित हो जाता है | VPN के जरिये आप अपने किसी भी public network को private network में परिवर्तित कर अपने डाटा को सुरक्षित कर सकते है |
Internet में आपको दो प्रकार के VPN प्राप्त होते है – 
  1. Paid VPN
  2. Free VPN
Paid Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)-
 
paid और free | paid वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क बहुत ही सुरक्षित नेटवर्क लाइन होती है | paid VPN में आपको नेटवर्क कंपनी द्वारा Connection  Name, Server Name/Address, username व password दिया जाता है | जिसका उपयोग कर आप अपने कंप्यूटर में VPN service का लाभ ले पाएंगे | paid VPN हमें एक प्राइवेट नेटवर्क देता है जिसके जरिये हम अपने पब्लिक नेटवर्क को secure कर सके|  जिससे हमारा भेजा हुआ प्रत्येक डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है |
 
Free Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)-
 

Free VPN में हमे केवल सर्वर या एड्रेस  दिए जाते है जिनका उपयोग कर हम किसी भी blocked वेबसाइट को चला सकते है | Free VPN में हमे लॉग इन ID और पासवर्ड नहीं दिया जाता है | क्योकि ये बिलकुल फ्री VPN होते है इसीलिए यदि आप इनका उपयोग करते है तो आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहता | इसीलिए यदि डाटा बहुत गुप्त (highly Confidential) है तो आप Free VPN का उपयोग न करे |

Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) को कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे –

कंप्यूटर में VPN को यूज़ करने के लिए आपको बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाता है और साथ ही microsoft windows में यह विकल्प पहले से ही उपलब्ध होता है यदि आप विंडोज यूजर है तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है |

manually कैसे उपयोग करे VPN का windows में –

windows 10 vpn service setup
windows में उपलब्ध VPN का उपयोग करने के लिए आपके पास Connection  Name, Server Name/Address, username व password आदि का होना बहुत जरुरी है | ये सब आपको Paid VPN में नेटवर्क कंपनी द्वारा दिया जाता है | कुछ Free VPN कंपनिया भी ये सभी चीज़े देते है |
vpn setup
  • सबसे पहले कंप्यूटर को Start करे |
  • All Settings में जाये और Network & Internet को open कर ले | (windows 10 में )
  • अब आप को यहाँ VPN विकल्प दिखाई देगा | अब VPN विल्कल्प पर click कर उसे Open कर ले |
  • यहाँ आप add a VPN Connection पर click कर ले |
  • अब एक न्यू विंडो Open होगी यहाँ आपको सभी विकल्प को भरना है | जैसे – Connection  Name, Server Name/Address, username व password आदि |
  • जब आप ये सब पूर्ण रूप से भर ले तो अब आप नीचे सेव बटन को दबा कर इस VPN Setting को सेव कर ले |
  • अब आप अपने VPN को कनेक्ट कर यूज़ कर सकते है |

 

 
Software या वेब Extension का उपयोग कर VPN यूज़ करना –
 
कंप्यूटर में default VPN setup के अलावा आपको इन्टरनेट में बहुत से सॉफ्टवेयर या वेब एक्सटेंशन मिल जाते है जिनकी सहायता से आप आसानी से Free VPN services का लाभ ले पाएंगे | ये सभी सॉफ्टवेर के द्वारा आप vpn का उपयोग कर किसी भी blocked वेबसाइट को आसानी से चला सकते है |
Hotspot Shield VPN –
 
vpn
 
Hotspot Shield VPN के जरिये आप आसानी से Free या Paid VPN service का लाभ ले सकते है | Hotspot Shield VPN आपको सॉफ्टवेयर और वेब एक्सटेंशन दोनों में ही मिल जाता है | Hotspot Shield VPN एक बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी blocked वेबसाइट को open कर सकते है |
Hotspot Shield VPN आप को वेब एक्सटेंशन में भी मिलता है | यदि आप Google Chrome वेब ब्राउज़र का उपयोग करते है तो आप Hotspot Shield VPN को Chrome web store से डाउनलोड कर इसे अपने कंप्यूटर में install या add कर सकते है | जब आप इसे chrome ब्राउज़र में install या add कर लेंगे तो आप इस सर्विस का लाभ ले पाएंगे |

VPN को मोबाइल में कैसे यूज़ करे –

mobile vpn

मोबाइल में VPN का उपयोग करना बहुत ही आसान है | आपको Google Play Store में बहुत से VPN एप्लीकेशन मिल जाएँगी | जिनमे से आप किसी एक VPN को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले | डाउनलोड करने से पहले VPN एप्लीकेशन की रेटिंग व् यूजर की कमेंट देख ले | install complete होने के बाद इस एप्लीकेशन को open कर ले | अब यहाँ आपको बहुत से देश के सर्वर या एड्रेस देखंगे यहाँ आप किसी एक को सेलेक्ट कर कनेक्ट कर ले | जब कनेक्शन कनेक्ट हो जायेगा तब आप VPN का लाभ ले पाएंगे |

 

उपरोक्त दिए हुए VPN के लेख से आप समझ गए होंगे की VPN क्या होता है और कैसे इसे मोबाइल और कंप्यूटर में यूज़ करे |
Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply