वोडाफोन ने निकला सबसे सस्ता प्लान – वैलिडिटी 28 दिन

Share

Vodafone launched new prepaid recharge plan 

टेलीकॉम कंपनी के कॉम्पिटिशन को धयान में रख कर वोडाफोन ने अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉच कर दिया दिया है| जिसमे वोडाफोन यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी दी गयी है| इस ऑफर का लाभ लेने ले लिए आपको Rs.20  से रिचार्ज करना होगा| जिसमे आपको 20 रूपए का फुल टॉक टाइम व 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी|

vodafone new prepaid offer

यह रिचार्ज प्लान वोडाफोन का पुराना ही प्लान ही लेकिन इस बार इस में आपको फुल टॉक टाइम ऑफर दिया गया है जो की 28 दिनों तक वैलिड है| अब तक वोडाफोन में सबसे कम का रिचार्ज 24 या 35 रूपए का था लेकिन इस नए प्लान के आने से अब सबसे सस्ता व न्यूनतम रिचार्ज 20 रूपए हो गया है | यानि की वोडाफोन उपभोक्ताओं को अब 24  या 35  का रिचार्ज करने की जरुरत नहीं है वो 20 रूपए का रिचार्ज करा सकते है जिससे की यूजर को वोडाफोन पर 28  दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी| यह ऑफर किसी भी वोडाफोन के यूजर के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है | और साथ ही JIO को भी अच्छी टक्कर दे सकता है क्योकि जिओ का न्यूमतम रिचार्ज 49 का है वो भी केवल जिओ फ़ोन पर और यहाँ पर वोडाफोन ने 20 रूपए का न्यूमतम ऑफर दिया है|

साथ ही वोडाफोन पर आपको Rs.10, 50, 100 का टॉक -टाइम प्लान भी मिलता है| वोडाफोन का Rs. 20 वाला रिचार्ज ऑफर अभी केवल सिलेक्टेड जोन पर ही उपलब्ध है| अभी तक vodafone भी idea के तरह ही 35 रूपए वाला प्रीपेड प्लान दे रहा था लेकिन अब vodafone ने अन्य सभी telecom company से अलग एक नया या कहे तो पुराना Rs.20 रूपए का प्रीपेड प्लान अपने यूजर को दे रहा है|

vodafone का यह प्रीपेड ऑफर अभी कुछ खास ही सर्किल या जोन में दिया गया है| इस ऑफर का लाभ लेने के लिए अपने ऑफर की जानकारी vodafone store या फिर vodafone helpline में पूछ कर पता कर ले|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply