Vodafone ने Launch किया Happy New Year Offer Rs.198 Unlimited call and internet

Share
India में available सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने सभी रिचार्ज में बहुत ही कटोतिया की है जिससे उनके यूजर को बहुत ही ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है | ये सभी कटोतिया रिलायंस जिओ के India में आने के कारण हुआ है |

रिलायंस जिओ ने market में आते है कुछ ऐसे ऑफर्स अपने यूजर को दिए की कुछ महीनो में ही रिलायंस जिओ अपने सिखर में पहुच गयी | और साथ ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने ऑफर्स में बढोतरी की और यूजर को और ज्यादा लाभ देने की कोसिस की जिससे की उनके यूजरस में कमी न आये |

vodafone vs reliance jio

Vodafone टेलिकॉम कंपनी ने भी जिओ के मुकाबले अपने बहुत से ऑफर लांच किया है | और अभी इसी को ध्यान में रखते हुए Vodafone ने अपना नया ऑफर ‘Happy New Year 2018’ लांच किया है | इस ऑफर में यूजरस को 1 जीबी इन्टरनेट डाटा/दिन और साथ ही अनलिमिटेड कॉलस व 100 SMS/day दिया हुआ है | ये ऑफर कुछ मोजुदा यूजर(Existing Users) को ही दिया गया है | यह ऑफर की validity 28 दिन की है | इस ऑफर की कीमत Rs.198 रूपए है |

हैप्पी न्यू इयर ऑफर को यूजर रिचार्ज के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | इस ऑफर के अनुसार यूजर local व STD 100 SMS बिना किसी भी अतिरिक्त Tax के प्रतिदिन भेज सकते है | यानि की users 2800 sms एक महीने में local व STD कही भी भेज सकते है |  साथ ही यहाँ आपको 28 जीबी इन्टरनेट डाटा भी प्राप्त होता है जिसे आप 1 जीबी / दिन के अनुसार 28 दिन तक उपयोग कर सकते है |

अनलिमिटेड कॉलस में आप ज्यादा से ज्यादा 250 मिनट्स (4 घंटे 10 minutes) तक ही फ्री कॉल कर सकते है | और एक सप्ताह में 1000 मिनट्स (16 घंटे 40 minutes) तक ही मुफ्त कॉल के लिए मिनट्स आपको मिलेंगे | जिसे आप local और STD कही भी उपयोग कर सकते है | यदि आप इससे अधिक मिनट्स तक कॉल करते है तो आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल रेट लगेगी | ये कॉल रेट आपको आपके ऑफर( 28 days ) तक ही प्राप्त होगी |

Reliance jio ने भी अपना एक नया ऑफर लांच किया है | जिसका नाम भी ‘Happy New Year 2018’ है इस ऑफर के कीमत Rs.199 रूपए है | इस ऑफर के अंतर्गत रिलायंस जिओ ने 1.2 जीबी इन्टरनेट डाटा/दिन और अनलिमिटेड local व std कॉल्स 28 दिन की वैधियता के साथ दिया हुआ है | यह ऑफर रिलायंस के सभी उपभोकताओ के लिए उपलब्ध है आप इस ऑफर को My JIO एप्लीकेशन या अन्य रिचार्ज माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply