रिलायंस जिओ ने market में आते है कुछ ऐसे ऑफर्स अपने यूजर को दिए की कुछ महीनो में ही रिलायंस जिओ अपने सिखर में पहुच गयी | और साथ ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने ऑफर्स में बढोतरी की और यूजर को और ज्यादा लाभ देने की कोसिस की जिससे की उनके यूजरस में कमी न आये |
Vodafone टेलिकॉम कंपनी ने भी जिओ के मुकाबले अपने बहुत से ऑफर लांच किया है | और अभी इसी को ध्यान में रखते हुए Vodafone ने अपना नया ऑफर ‘Happy New Year 2018’ लांच किया है | इस ऑफर में यूजरस को 1 जीबी इन्टरनेट डाटा/दिन और साथ ही अनलिमिटेड कॉलस व 100 SMS/day दिया हुआ है | ये ऑफर कुछ मोजुदा यूजर(Existing Users) को ही दिया गया है | यह ऑफर की validity 28 दिन की है | इस ऑफर की कीमत Rs.198 रूपए है |
हैप्पी न्यू इयर ऑफर को यूजर रिचार्ज के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | इस ऑफर के अनुसार यूजर local व STD 100 SMS बिना किसी भी अतिरिक्त Tax के प्रतिदिन भेज सकते है | यानि की users 2800 sms एक महीने में local व STD कही भी भेज सकते है | साथ ही यहाँ आपको 28 जीबी इन्टरनेट डाटा भी प्राप्त होता है जिसे आप 1 जीबी / दिन के अनुसार 28 दिन तक उपयोग कर सकते है |
अनलिमिटेड कॉलस में आप ज्यादा से ज्यादा 250 मिनट्स (4 घंटे 10 minutes) तक ही फ्री कॉल कर सकते है | और एक सप्ताह में 1000 मिनट्स (16 घंटे 40 minutes) तक ही मुफ्त कॉल के लिए मिनट्स आपको मिलेंगे | जिसे आप local और STD कही भी उपयोग कर सकते है | यदि आप इससे अधिक मिनट्स तक कॉल करते है तो आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल रेट लगेगी | ये कॉल रेट आपको आपके ऑफर( 28 days ) तक ही प्राप्त होगी |