RTE Kya Hai | RTE Online Form Kaise Fill Kare | RTE Admission Form

Share

RTE Online Admission Form | RTE Free education Form | RTE Online Form

क्या आप जानते है RTE क्या हैं ? RTE ADMISSION ONLINE FORM कैसे भरते हैं ? RTE के फायदे क्या हैं ? RTE में ADMISSION किन्हें मिलता हैं ? अगर आप RTE के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट से आपको RTE के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी बताया गया है की RTE ONLINE FORM कैसे भरे ?

RTE Kya Hai | RTE क्या हैं ?

RTE, GOVERNMENT द्वारा बनाया गया एक अधिनियम हैं जिसका मुख्य उद्देश्य देश के 6 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है। INDIA में शिक्षा को मौलिक अधिकार ( FUNDAMENTAL RIGHT ) की श्रेणी में रखा गया है। INDIA के प्रत्येक बच्चे जो शिक्षा से वंचित है, उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से 4 AUGUST 2009 को संसद में भारत सरकार द्वारा पारित किया गया और 2010 में इसे लागू किया गया।

rte kya hai
RTE kya hai

RTE भारत सहित दुनिया के 135 देशो में मौलिक अधिकार के रूप में लागू है, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है। भारत में एक बड़ा वर्ग अभी भी शिक्षा से वंचित है जो एक बहुत बड़ी समस्या है और इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने RTE ACT 2009 को संसद में पारित किया। 1 APRIL 2010 को RTE ACT को पूरे भारत में लागू किया गया।

RTE Full Form

RTE FULL FORM RIGHT TO EDUCATION होती है।

RTE Full Form in Hindi

RTE यानि RIGHT TO EDUCATION का HINDI में अर्थ शिक्षा का अधिकार (SHIKSHA KA ADHIKAR) होती है।

RTE Admission Online Form Kaise Fill Kare | RTE Form कैसे भरे ?

RTE में ADMISSION लेने के लिए प्रत्येक राज्य की GOVRNMENT ने एक RTE की OFFICIAL SITE दी है, उस SITE के माध्यम से आप RTE के लिए ONLINE APPLY कर सकते है। RTE में ONLINE ADMISSION करने के लिए सबसे पगले आपको इसकी OFFICIAL SITE में जाके छात्र पंजीकरण (STUDENT REGISTRATION) करना होता है। छात्र पंजीकरण (STUDENT REGISTRATION) के लिए आवश्यक निर्देश नीचे बताये गए है।

Read More

INSTRUCTION FOR STUDENT REGISTRATION | छात्र पंजीकरण के लिए निर्देश

  1. अभिभावक RTE की OFFICIAL SITE पर जाये।
  2. वेबसाइट (WEBSITE) खुलने पर REGISTRATION पर CLICK करे और छात्र पंजीकरण (STUDENT REGISTRATION) पर क्लिक करें।
  3. REGISTRATION FORM खुलने पर फॉर्म को ध्यान से पढ़कर फॉर्म सही जानकारी डालकर पूरा भरे।
  4. स्टार (*) लगी हुई सभी जानकारी भरना अनिवार्य है।
  5. फॉर्म भरते समय जो MOBILE नम्बर आपने REGISTER किया था, उस नम्बर में आपको एक REGISTRATION NUMBER प्राप्त होगा। वह REGISTRATION NUMBER बाद में लॉट्री के समय काम आएगा।
  6. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद SAVE AND NEXT बटन पर क्लिक करें।
  7. फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद जमा करे (SUBMIT) बटन पर क्लिक करे।
  8. आयु मापदंड (AGE CRITERIA) : बच्चे की कक्षा और आयु इस हिसाब से होनी चाहिए
    • प्री-प्राइमरी (PRE-PRIMARY) : 3-5 वर्ष
    • कक्षा-1 (CLASS 1) : 5-6 वर्ष
  9. ऑनलाइन पंजीकरण (ONLINE REGISTRATION) के बाद FORM की प्रिंट करके रख ले।
  10. अभिभावक उस FORM और मूल दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो प्रतिलिपि में जमा कराये।
  11. लॉटरी उन्हीं अभिभावकों की होगी, जिन्होंने फॉर्म को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा होगा।
    • मूल दस्तावेज
      • 1 आवेदन पत्र की प्रति
      • 2 पात्रता के दस्तावेज
        • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ( दस्तावेज जो स्वीकार्य है – जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्वघोषणा पत्र )
        • अभिभावक के पते का प्रमाण पत्र ( दस्तावेज जो स्वीकार्य है – स्थायी प्रमाण पत्र/बिजली का बिल/वोटर आई० डी० कार्ड/राशन कार्ड/बैंक की पासबुक)
        • अभिभावक का पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई० डी० कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
        • अभिभावक का आय प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए- वार्षिक आय 55000 रूपये)
        • अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र, यदि अभिभावक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखते है।
        • बच्चे का मेडिकल दस्तावेज, यदि बच्चा दिव्यांग, या फिर अन्य बीमारी से पीड़ित है।
        • बच्चे का निराश्रय दस्तावेज, यदि बच्चा निराश्रय है।
        • तलाक का दस्तावेज, यदि माता तलाकशुदा है।
        • मृत्यु प्रमाण पत्र, यदि माता विधवा है
  12. खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक तय तिथि को सभी आवेदनों की लॉटरी निकली जाएगी, लॉटरी में जिन आवेदकों का नाम आएगा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा।
  13. मोबाइल पर लॉटरी का मैसेज प्राप्त होने पर अभिभावक आवेदन पत्र को दस्तावेजों की एक प्रति के साथ स्कूल में ले जाकर, बच्चे का दाखिला करा सकते है।

Read More

RTE FAQ

RTE KYA HAI ? RTE क्या है ?

RTE एक अधिनियम (ACT) है। जिसे वर्ष 2009 में पारित किया गया और वर्ष 2010 पूरे देश में लागू किया गया, जिसके तहत 6-14 वर्ष तक के बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है।

RTE FULL FORM , RTE की फुल फॉर्म क्या है ?

RTE की फुल फॉर्म है – RIGHT TO EDUCATION ( शिक्षा का अधिकार )

RTE में आवेदन कैसे कर सकते है ?

RTE में आवेदन करने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी RTE की OFFICIAL SITE में जाकर ONLINE APPLY कर सकते है।

RTE में आवेदन करने के लिए आयु मापदंड (AGE CRETERIA)क्या है ?

RTE में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु प्री-प्राइमरी ( PRE-PRIMARY ) के लिए 3 – 5 होनी चाहिए और कक्षा 1 के लिए आयु 6 वर्ष होनी चाहिए।

क्या RTE में ADMISSION लेने के लिए SCHOOL द्वारा कोई फीस ली जाती है ?

RTE पूरी तरह निशुल्क है, इसमें ADMISSION लेने के लिए किसी भी SCHOOL द्वारा कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

RTE में किस कक्षा से आवेदन कर सकते है ?

RTE में आप जिस भी SCHOOL में आवेदन कर रहे है, उस SCHOOL की प्रारंभिक कक्षा में आवेदन कर सकते है, जैसे- किसी SCHOOL की प्रारम्भिक कक्षा, कक्षा 1 है तो आप उस SCHOOL में RTE के तहत कक्षा 1 में ADMISSION ले सकते है।

क्या RTE के तहत प्री प्राइमरी कक्षा में ADMISSION ले सकते है ?

हाँ, यदि आप जिस SCHOOL में ADMISSION के लिए APPLY कर रहे हो तो वह SCHOOL RTE में प्री प्राइमरी कक्षा से पंजीकृत ( REGISTERED ) होना चाहिए।

Conclusion

ऊपर इस पोस्ट में आपको RTE के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, इस पोस्ट के माध्यम से आप RTE के बारे में और RTE ONLINE FORM कैसे भरे जाते है, RTE में ADMISSION लेने के लिए जरुरी मानदंड तथा इससे सम्बंधित सभी जानकारियाँ दी गयी है।

यदि आप यह पोस्ट पसंद आता है तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर करे। “धन्यवाद्”

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply