instagram id kaise banaye | instagram ki id kaise banate hain

Share

instagram par id kaise banate hain, instagram id kaise banaye

Instagram, एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत बड़ा social media platform हैं। जिसमे आम आदमी से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी, नेता आदि सभी यहाँ पर एक्टिव रहते हैं। ताकि लोग उन्हें फॉलो कर सके और उनकी daily lifestyle के बारे में जान पाए।

instagram में आपको photos, videos, memes आदि शेयर करने व अपने followers या friends के साथ post share, chat आदि करने के features दिए जाते है। लेकिन आज कल ज्यादातर लोग reel देखने के लिए इसका उपयोग करते हैं। यहाँ पर आप reels देखकर अपना अच्छा timepass कर सकते है। (instagram के द्वारा आप एक अच्छी खासी इनकम भी बना सकते हैं)

यह पोस्ट ख़ास उन लोगो के लिए है जिन्होंने अभी तक instagram account नहीं बनाया है या उन्हें नहीं पता होता है कि Instagram par id kaise banate hain हैं। इन्हे समस्याओ को ध्यान में रख कर आज हम आप सभी के लिए instagram ki id kaise banate hain इस बारे में पोस्ट लिख रहे हैं।

instagram ki id kaise banaye
instagram ki id kaise banaye

instagram ki id kaise banate hain | instagram में account कैसे बनाते हैं ?

instagram में अकाउंट बनाना बहुत आसान है instagram id banane के बहुत से तरीके हैं जैसे की आप facebook account के द्वारा भी instagram account बना सकते हैं। और facebook account नहीं है तो आप gmail (google mail) व mobile number के द्वारा भी instagram account create कर सकते हैं।

READ MORE

नीचे कुछ तरीके बताये गए हैं जिनकी मदत से आप instagram ki id kaise banaye ये आसानी से समझ सकते हैं –

STEP – 1 #Open Instagram on web browser | वेब ब्राउज़र में इंस्टाग्राम को ओपन करे ?

Instagram ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में आपको इंस्टाग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा ताकि आप आसानी से instagram ki id bana सके।

  • सबसे पहले web browser (chrome or other) ओपन करे।
  • अब आपको address bar पर www.instagram.com टाइप करके सर्च कर देना हैं
  • अब आपके सामने Instagram का “sign in” page ओपन हो जायेगा।

STEP – 2 #”Sign in” or “Sign up” Instagram ID | Instagram “sign in” or “signup” कैसे करे ?

Instagram id बनाने के लिए आपके पास दो से ऑप्शन हैं जिनके द्वारा आप आसानी से instagram ID बना सकते हैं। instagram id kaise banaye के तरीके –

instagram signup with email phone number
instagram signup with email phone number
  1. Create Instagram ID using Facebook account
  2. Create Instagram ID using Email Address or Phone Number

#1.Create Instagram ID using Facebook account

फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी आप आसानी से instagram ki id बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास facebook account होना बहुत जरुरी हैं। ताकि आप facebook अकाउंट के द्वारा instagram की id बना सके।

facebook account से instagram ID बनाने के लिए आपको instagram में एक ऑप्शन दिया गया हैं जिसकी सहायता से आप सीधे instagram में लॉगिन कर सकते हैं। instagram उन यूजर की सभी डिटेल्स फेसबुक से इंस्टाग्राम में ले लेता है जो यूजर facebook के द्वारा इंस्टाग्राम की आईडी बना रहा हो।

इस तरह आप बिना किसी झंझट के आसानी से instagram ID create कर सकते है।

#2.Create Instagram ID using Email Address or Phone Number

यदि आप facebook account के द्वारा Instagram ki id नहीं बनाना चाहते हैं तो आप email address व phone number द्वारा भी आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। यह ऑप्शन उन लोगो के लिए सही हैं जो Facebook व Instagram के account को आपस में कनेक्ट नहीं करना चाहते हो।

इस के लिए Instagram में Signup का ऑप्शन दिया गया है जिसकी सहायता से आप Instagram ki id kaise banaye ये आसानी से सिख सकते है और बना भी सकते है।

READ MORE

नीचे जो steps बताये है उनके द्वारा आप email address व mobile number के द्वारा instagram par id kaise banate hain ये आसानी से समझ सकते है।

STEP – 3 #Instagram Email Address or Phone Number

जब आप signup option पर क्लिक करते है तो आपको email address / phone number से Instagram account create करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन में आपको अपना email address भरना पड़ता है या आपके पास email address नहीं है तो आप अपने phone number का भी उपयोग कर सकते हैं।

ध्यान रहे यह ऑप्शन तभी आएगा जब आप signup ऑप्शन पर गए हो और email address व phone number के द्वारा Instagram id create कर रहे हो।

STEP – 4 #Instagram User Name and Password

जब आप ईमेल वाले ऑप्शन को कम्पलीट कर लेंगे तो आपसे Full Name, Username, Password के लिए पूछा जायेगा। इन पर आप अपने अनुसार डिटेल्स भर ले।

Full Name – इस ऑप्शन पर आपको आपका पूरा नाम भरना होगा। जैसे – Amit Singh

Username – इस ऑप्शन पर आपको यूजर नाम बनाना होगा। जो unique हो। क्योकि Instagram username सभी यूजर का अलग अलग होता है। आप अपने अनुसार यूजर नाम भरे। ध्यान रहे Instagram username में आप केवल alphabet, number और underscore का ही उपयोग कर सकते हैं। जैसे – amit__karki

ध्यान रहे कोई भी अन्य यूजर जब आपको Instagram में सर्च करेगा तो आपका यूजर नाम ही आपको Instagram search result में दिखाएग।

अब जब आप ये सभी चीजे भर लेंगे तो आपको signup button पर क्लिक करना है signup button तभी दिखाई देगा जब आप username और email id सही भरेंगे।

STEP – 5 #Instagram Birthday Date

जब आप username password फॉर्म सही से भर लेंगे तो आगे आपसे आपकी DOB (date of birth) पूछी जाएगी। यहाँ पर आपको अपनी जन्मतिथि को भरना है। ताकि आप अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे शेयर (Instagram birthday share) कर सके।

instagram birthday date
instagram birthday date

STEP – 6 #Instagram Email Verification

जब आप birthday date वाली स्टेप को कम्पलीट कर लेते है तो आपसे email verification के लिए पूछा जायेगा आपको यहाँ पर instagram की और से आपको आपकी email में एक verification code आया होगा जिसे आप यहाँ पर भरे और next button पर क्लिक कर ले।

instagram email verification
instagram email verification

STEP – 7 #Follow instagram users

ईमेल वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद आपके सामने बहुत से Popular Instagram users की list show होगी जिसमे से आप कुछ को follow कर ले। ऐसा करने से आप उनके follower बन जायेंगे और साथ ही अब आप उनकी पोस्ट को देख सके। और उनके द्वारा update, share पोस्ट वीडियो को देख कर like, share, comment आदि कर सकते है।

Step – 7 जैसे ही आप कम्पलीट कर लेंगे तो आपका Instagram account successfully create हो जायेगा अब आप future में चाहे तो instagram android mobile application / ios mobile application आदि के द्वारा आसानी से Instagram account login / signin कर सकते है।

Instagram FAQ

instagram ki id kaise banate hain ?

Instagram ID बनाना बहुत सरल है आपको instagram की वेबसाइट या app पर जाना है और वहाँ पर facebook, email or phone number की सहायता से अकाउंट बना देना है।

instagram par paise kaise kamaye ?

instagram द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको अपने followers की list को बढ़ाना होगा ताकि लोग आपके daily lifestyle या जो भी आप पोस्ट करते है उसे ज्यादा से ज्यादा देखे और लोगो को शेयर करे। जब आपके पास अच्छे followers list होगी तो आपको sponsorship आनी शुरु हो जाएगी जिससे आप बहुत अच्छी इनकम बना सकते है।

Conclusion –

ऊपर बताये गए पोस्ट के द्वारा आप आसानी से instagram ki id kaise banate hain इस बारे में समझ गए होंगे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

“धन्यवाद्”

Share

Leave a Reply