पैन कार्ड हमारे उन दस्तावेजों में से एक है जिसकी जरुरत बैंक में इनकमटैक्स भरने में और भी कई जगहों पर होती है आप अपना होम लोन हो या पर्सनल लोन हो या कोई अन्य लोन हो बिना पैन कार्ड के वह लोन पास नहीं करा सकते है । हमारे देश में पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है । इसको बनवाने में भी कड़ी मशक्कत लग जाती है । कई बार तो इसको बनवाने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। मगर अब ऐसा नहीं है अब आप घर बैठे भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । आज हम आपको पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रोसेस बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप भी घर बैठे इसे बना सकते है इसके लिए आपको बस हमारे कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
Pan Card क्या होता है यह बनाना जरुरी क्यों होता है
Pan Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है । यह हमारे इनकम टैक्स का खाता नंबर होता है जिसके द्वारा हमारे इनकम सोर्स का पता चलता है या आप यह कह सकते हो की पैन कार्ड के द्वारा हम अपने इनकम का ब्यौरा सरकार को देते है ।यह इसलिए जरुरी होता है जब आप किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था में कार्य करने लगते है तो आपकी सैलरी के हिसाब से सरकार को टैक्स देना होता है तब आपको इसकी आवश्यकता पड़ती है ।दूसरा यह की पैन कार्ड हमारा पहचान पत्र भी काम करता है । आइये जानते है इसको ऑनलाइन बनाने की प्रोसेस क्या है ।
READ MORE
- [UPDATED] Google 3D animals [3D Tiger, Lion 3D, 3D Panda, 3D Dinosaur]
- इमेज साइज को काम कैसे करे ? reduce image size in KB
- How to Convert Number to Text in MS Word ?
Pan Card बनाने के प्रोसेस । Pan Card Making Process
1. Pan Card की आधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए आपको गूगल में nsdl सर्च करना होगा । और Online PAN Application वाली लिंक में क्लिक करना है । (NSDL का पूरा नाम – National Securities Depository Limited )
या
Direct Link में क्लिक करें -https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
2. नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको Apply Online में क्लिक करना है और यदि आप पैन कार्ड में करेक्शन करना चाहते हो तो आपको Registered User में क्लिक करना होगा ।

3. Apply Online में आपको फॉर्म भरना होगा जिसमे वो आपसे आपकी बेसिक जानकारी माँगेंगे । ध्यान रहे की आपको Category में Individual भरना होगा अगर आप अपने अकेले के लिए बना रहे है ।(पहले पेज को सबमिट करने पर आपका टम्परेरी टोकन नंबर जेनेरेट हो जाता है)
4. अब वह आपसे पूछता है की आप डॉक्यूमेंट को कैसे सबमिट करोगे । a) e-KYC और e-SIGN के द्वारा b) Document Image Scanned और e-SIGN के द्वारा c) Document को पैन कार्ड ऑफिस में भेज कर । ये तीन तरीको से आप फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं ।

5. अगर आपने e-KYC और e-SIGN का ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो वह आपसे आधार वारीफिकेशन करवाएगा । अगर आपने दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो वह आपसे डॉक्यूमेंट को अपलोड करने को बोलेगा और फिर लास्ट में आधार वारीफिकेशन करवाएगा । लेकिन अगर आपने तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा । जिसे आप दो तरीको से सबमिट कर सकते है। a) आपको फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल कर पैन कार्ड के हेड ऑफिस के पते पर पोस्ट करना होगा ।
या
b) आपको फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी को और सम्बंधित डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को उनकी सपोर्ट वाली ईमेल पर मेल भेजना होगा ।
6. जब आप फॉर्म को कम्पलीट भर लेते हो और सबमिट करते हो तो आपको एक Acknowledgement नंबर प्राप्त होगा जिसके द्वारा आप कुछ दिन बाद अपना पैन कार्ड इस लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते हो -https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html

इस प्रकार से आप अपना पैन कार्ड खुद ही घर में बना सकते हो । तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताये ।