आधुनिक युग internet का युग है इस समय कोई भी व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब internet हर किसी की जरुरत बन चुकी है। इसके इस्तेमाल से हम दूर बैठे किसी भी व्यक्ति से video calling के जरिये आसानी से बात कर सकते है यही नहीं हमे कोई सामान मँगाना है तो भी internet का इस्तेमाल होता है। lock-down के समय तो विद्यार्थियों की पढाई भी online ही हुई थी इसके लिए भी internet का खूब प्रचलन हुआ था। अभी हमारे भारत में internet 4G band पर चलता है जिसमे internet speed 100mbps होती है। लेकिन हमेशा से internet में इतनी ज्यादा speed नहीं होती थी जैसे जैसे network में नयी generation आती चली गयी वैसे वैसे इसकी speed में भी सुधार होता चला गया। अब समय है 5g network का। इसमें इटरनेट की speed 1gb/s से 2gb/s की रहेगी यह 5g service provider कंपनी का दावा है। यानि की 4g network से 10 से 20 गुना ज्यादा speed रहेगी। 5g network भारत में october महीने तक आ जायेगा और इसे भारत में Airtel telecom लेकर आ रही है। आइये जानते है 5g network के बारे में की इससे क्या क्या फायदे होंगे।
5g network क्या है
5g network wireless network की 5 वीं पीढ़ी है। इसकी नेटवर्क की speed अन्य किसी भी पुरानी पीढ़ी के नेटवर्क के मुकाबले बहुत ज्यादा है। 5g में g का मतलब generation होता है। 5g network आज की internet speed की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें आपको internet speed 1gb/s से 2gb/s तक मिल जाती हैं।
5g network launch in india date
5g network जल्द ही भारत में launch होने वाला है। यह इस साल के अंत तक भारत के बड़े शहरों में आ जायेगा जिसमे दिल्ली मुंबई हैदराबाद चेन्नई बैंगलोर कोलकाता आदि कई और अन्य शहर हैं। इसके spectrumभारत में सबसे ज्यादा Reliance jio ने खरीदे है दूसरे नंबर पर airtel है और तीसरे नंबर पर vi ने ख़रीदे है। यह अपने चुनिंदा शहरों में पहले इसकी tesing करेंगे उसके बाद पूरे देश में 5g launch होगा।
READ MORE
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Computer PC
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
- Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- 5 BEST ANDROID FILE SHARING APPS
क्या 5g sim card 4g मोबाइल में चला सकते हैं?
नहीं आप 4g मोबाइल फोन में 5g सिम नहीं चला सकते हैं। अगर आपको 5g सिम चलानी है तो आपको 5g supported फ़ोन खरीदना होगा जो market या online shopping site में उपलब्ध हो गए हैं। है यदि आपकी sim 4g है और आपका मोबाइल फ़ोन 5g support करता है तो आप इसे बहुत ही आसानी से 5g सिम में convert कर सकते हो। इसके लिए जरुरी है की आपकी पास esim होनी चाहिए।जिसे हम आसानी से 5g में बदल सकेंगे। इसके लिए आपको कही भी agency के चक्कर नहीं काटने होंगे बस घर बैठे आपकी sim 4g से 5g में convert हो जाएगी।
क्या 5g network के कोई नुकसान है ?
इस सवाल का जवाब देने से पहले मै आपको network के बारे में बताना चाहता हूँ की network काम कैसे करता है। network वायुमंडल में उपस्थित किसी satellite के द्वारा भेजी गयी तरंगो के माध्यम से हमारे मोबाइल फ़ोन में काम करता है। चाहे कोई भी network हो सब इसी आधार पर कार्य करते हैं। satellite से जो तरंगे भेजी जाती है उससे electro magnetic field (वैद्युत चुम्बकीय क्षेत्र ) बनता है जिसके संपर्क में आने पर किसी भी प्राणियों का शरीर कई रोगो से ग्रसित हो सकते हैं। इसके ऊपर rajanikant sir की एक मूवी भी बनी है जिसमे wireless network से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। मगर अभी तक किसी भी देश ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है यह सिर्फ सैद्दांतिक तौर पर ही बताया गया है इसका कोई प्रमाण नहीं है। और 5g को launch हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके है और किसी भी देश से कोई भी शिकायत नहीं आयी है इसका मतलब इससे घबराने की कोई बात नहीं है।
क्या भारत में 5g की कीमत 4g से ज्यादा होगी?
5g बैंड 4g बैंड की तुलना में अधिक पॉवरफुल है 5g network strength 4g network से अधिक होगी। इसलिए 5g की कीमत भी 4g network की तुलना में अधिक होगी। यह कीमत 4g की तुलना में लगभग 10 % से 20% अधिक होगी।
5G भारत को कैसे बदलेगा?
अगर भारत में 5g network अच्छे ढंग से चालू हो जाता है तो इससे भारत में कई बदलाव होंगे जैसे online study में इजाफा होगा। online business में नए नए portal खुलेंगे जिनसे देश में बेरोजगारी की समस्या में थोड़ा लगाम लगेगी। medical क्षेत्र में भी यह क्रांति ला सकती है जैसे अगर कोई foreign के डॉक्टर से कोई सलाह मशवरा लेना हो तो आप आसानी से 5g network की मदद से यह कर सकते है आप कोई नया आईडिया इंटरनेट की मदद से ढूंढ सकते है जिससे आप कुछ नया invention कर सके। अगर आपके अंदर सीखने की इच्छा है तो दोस्तों यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बिलकुल सही है।
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का ये पोस्ट कमेंट कर के अवश्य बतायें मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।