Jio User के लिए खुशखबरी ! Jio लेके आया है अपने प्रेपेड कस्टमर के लिए Calendar Month Validity Plan-

Share

दोस्तों वैसे तो Reliance Jio कुछ न कुछ धमाकेदार ऑफर देता ही रहता है अपने यूजरो को मगर आज हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे है वह अभी तक किसी और कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है |तो आइये जानते है जिओ के इस प्लान के बारे में व इसकी कीमत तथा वैलिडिटी के बारे में |

homepage 161107 112721
Image Credit :- google.com

क्या है ये Calendar Month Plan :- अभी तक हम जो भी एक महीने का रिचार्ज करते है तो उसमे हमे वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की ही मिलती है या अगर हम जो भी 2 महीने का या 3 महीने का प्लान रिचार्ज करते है तो उसमे भी वैलिडिटी 28 दिनों के हिसाब से सिर्फ 56 दिन या 84 दिन ही मिलती थी | मगर जिओ ने इसका हल निकाल लिया है इस Calendar Month Validity Plan से |

अब जिओ यूजर को यह प्लान एक्टिवेट करने के बाद दिन याद नहीं रखने होंगे बस आपको अपने रिचार्ज की तारीख याद रखनी होगी | जी है बिलकुल सही सुना आपने जिओ के इस प्लान में अब आपको 28 दिन की नहीं बल्कि पुरे महीने की वास्तविक वैलिडिटी मिलेगी जो इस महीने की रिचार्ज के दिन से शुरू होगी और अगले महीने इसी तारीख को खत्म होगी |

Jio 259 monthly
image credit:-google.com

Calendar Month Validity Plan के फायदे और इसकी कीमत :- Jio के इस प्लान की कीमत 259 रूपये है इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 GB इंटरनेट 100 मैसेज तथा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी | साथ ही आपको इसमें पुरे 1 महीने की वैधता मिलती है | यानि की अगर आप 5 जून को इसमें रिचार्ज करते है तो आपको इसमें फिर अगले महीने 5 जुलाई को ही अगला रिचार्ज करना होगा | यानि की आपको 30 दिन के महीने में पूरे 30 दिन मिलेंगे और अगर महीना 31 का है तो भी आपको फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि इसमें आपको दिन नहीं गिनने है आपको सिर्फ रिचार्ज की तारीख याद रखनी है | चाहे महीना 30 को हो या फिर 31 का इसमें आपको पूरे महीने की वैधता मिलती है |

आपको बता दे की सिर्फ जिओ ने ही ये प्लान निकाला है इसके अलावा किसी और नेटवर्क ने यह प्लान नहीं निकाला है |

Share

Leave a Reply