Google Input Tools Hindi को कैसे इनस्टॉल करे? Google Input Tools download

Share

google input tools, hindi typing tool, free google input tools for chome, google input tools hindi, google input tools download, गूगल इनपुट टूल 

google input tools, गूगल का एक प्रोडक्ट है| जिसके द्वारा हम विभिनन प्रकार की भाषाओ को अपने कीबोर्ड की मदत से आसानी से लिख सकते है|  यदि आप एक राइटर या ब्लॉगर है जो अपनी भाषा में लिखना पसंद करते है तो Google input tool आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है| क्योकि इसमे आपको बहुत सी भाषाये लिखने के लिए उपलब्ध होती है| जिनमे से आप उन भाषाओ को चुन सकते है जिनमे आप लिखना पसंद करते है |

गूगल इनपुट टूल में आपको बहुत से भारतीय भाषाएँ  भी मिलती है जिनकी मदत से आप किसी भी भारतीय भाषा में Google input tools को कस्टमाइज कर सकते है| जैसे – Google Input Tools Hindi, Google Input Tools Bangla, Google Input Tools, Google Input Tools Gujrati, Google Input Tools Malayalam आदि | इन सभी भारतीय भाषा को आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Google input tools की मदत से लिख सकते है|

Google input tools hindi या अन्य भाषा को मैनेज करना बहुत ही आसान है| इसके लिए आप ShortCut Key बना सकते है ताकि आप google input tools hindi को आसानी से एक्टिवेट कर सके|

यदि आप हिंदी लिखने के शौकीन है तो आप गूगल इनपुट टूल्स को hindi typing tool, google hindi english input tool, की तरह भी उपयोग कर सकते है गूगल हिंदी भाषा को आसानी से लिखने के लिए गूगल ने इस टूल में विभिनन प्रकार की हिंदी भाषा दी है| जैसे – google input tools hindi, google input tools devanagari (फोनेटिक), google input tools devanagari (INSCRIPT)

How to Install Google input tools in Chrome Web Browser

(Google Input Tools Download)

गूगल इनपुट टूल्स एक फ्री टूल्स है जो अब केवल गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र पर ही उपलब्ध है| google input tools offline installer अब ऑफिसियल उपलब्ध नहीं है| लेकिन आप google input tools offline installer को गूगल पर सर्च कर अन्य वेबसाइट की मदत से डाउनलोड कर सकते है| google ने google input tools offline installer बंद कर दिया है अब यह केवल गूगल क्रोम पर ही उपलब्ध है|

यदि आप Google input tools को अपने गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र पर उपयोग करना चाहते है तो आपको गूगल इनपुट टूल्स का एक्सटेंशन डाउनलोड (Google input tools download) करना होगा| download google input tools के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे|

Related Post :-

Download Google Input Tools :-

  • सबसे पहले आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google Chrome Browser होना बहुत जरुरी है| यदि नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड करे (google chrome browser for download) और install कर ले |
  •  अब आप गूगल पर Google input tools टाइप कर सर्च करे या फिर सीधे Google input tools में क्लिक कर ऑफिसियल साइट में जाये |

google input tools

  • अब आप नेविगेशन पैनल में से chome विकल्प पर क्लिक कर ले |

google input tools download

  • अब आप download chrome extension पर क्लिक करे | क्लिक करते ही यह आपको chrome webstore में भेज देगा जहा आपको Google input tools को chrome में add करने के लिए कहा जायेगा |

google input tools extension

  • अब आप add to chrome विकल्प पर क्लिक कर इनसे अपने क्रोम ब्राउज़र में add कर ले|
  • जैसे ही Google input tools ऐड हो जायेगा आपको यह क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन मैनेजर में दिखाई देने लगेगा| और साथ ही आपके क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन बार में भी यह दिखाई देगा ,जहा से आप इसे आसानी से manage कर सकते है|

Google input tools में भाषाओ को कैसे सेट/सेलेक्ट करे :-

गूगल इनपुट टूल्स में आप विभिनन प्रकार की भाषाओ को सेलेक्ट कर सेट कर सकते है जिनका उपयोग आप लिखने लिए कर सकते है| इनपुट टूल्स में भाषाओ को सेट करना बहुत ही आसान है|

भाषा को सेट/सेलेक्ट करने के लिए steps को फॉलो करे :

  • क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करे | और ऊपर दिए एक्सटेंशन बार में जाये और गूगल इनपुट टूल में left click करे |

google input tools extension options

  • अब आप extension options में क्लिक कर ले|

google input tools extension options select language

  • अब एक नया वेब पेज खुल जायेगा यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे | एक में आप अपनी भाषा को चुनेंगे(add input tools) और दूसरे में आपको आपके द्वारा सेलेक्ट की हुए भाषाये देखेंगी (selected input tools)|

google input tools extension options select language 1

  • भाषा को सेलेक्ट करने के लिए आप गूगल भाषा को चुने और ऐरो वाले symbol को दबा कर उसे सेलेक्ट कर ले | या फिर आप double click कर के भी भाषा को सेलेक्ट कर सकते है| अब आपके द्वारा चुनी हुई भाषा आपको selected input tool वाले section में दिखेंगी | जैसे की आप नीचे दिए हुए इमेज में देख सकते है मैंने यहाँ hindi typing के लिए hindi google input tools को चुना है| यदि आप भी hindi typing करते है तो आप भी इसी तरह से इस hindi google input tools भाषा को चुन ले | या जिस भाषा को आप चुनना चाहे उसे चुन ले|

google input tools extension options select language 2

  • अब यहाँ hindi google input tools या हिंदी भाषा गूगल इनपुट टूल में set कर दी है| अब आप जब भी इसका उपयोग करना चाहे तो आप google input tools में जाये और अपनी भाषा का चुनाव कर ले|

keyboard shortcut key कैसे set करे

google input tools में आपको एक फीचर और मिलता है जिसके द्वारा आप Google Input Tools में भाषा का चुनाव Shortcut Key के द्वारा कर सकते है | google input tools में आप shortcut key को भी customize कर सकते है|

Google Input Tools में keyboard shortcut key सेट करे  :-

  • extension bar में जाये और google input tools पर left click करे |
  • अब keyboard shortcut settings में क्लिक कर ले|

input tools set shortcut key

  • अब एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा, जहा आपको Google input tools extension में shortcut key set करने का विकल्प मिलेगा |
  • अब आप यहाँ से shortcut key को सेट या मैनेज कर सकते है |
  • shortcut key को सेट करने के लिए आपको कीबोर्ड की ctrl या  alt key के साथ आप किसी भी अन्य key का उपयोग कर सकते है| (example – ctrl+t, alt+t ….etc)
  • जब आप keyboard की key को सेट कर लेंगे तो आप इनका उपयोग कर जल्दी से hindi google input tools को manage कर पाएंगे |

Google input tools pros (advantages ):-

  • Google Input Tools के द्वारा आप किसी भी भाषा में लिख सकते है| अपने कीबोर्ड के माध्यम से |
  • गूगल इनपुट टूल्स, गूगल के लगभग सभी प्रोडक्ट के लिए उपलब्ध है जैसे – gmail, blogger और chrome आदि |
  • गूगल इनपुट टूल्स उन ब्लॉगर के लिए बहुत ही खास है जो अपनी भाषा में blogging करते है| जैसे – Hindi, punjabi, bangla या अन्य भाषा |
  • Google Input Tools पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध है| यानि की आप फ्री में google input tools download कर सकते है|

Google input tools cons  (disadvantages ):-

  • गूगल इनपुट टूल्स का सबसे बड़ा disadvantage यह है की यह टूल केवल क्रोम स्टोर या फिर क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही उपलब्ध है| यानि की google input tools offline installer उपलब्ध नहीं है| जिसके कारण आप offline editing software (जैसे- Notepad, ms office ) या फिर अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – windows, linux आदि पर बिना क्रोम ब्राउज़र की सहायता के hindi google input tools या अन्य भाषा का उपयोग नहीं कर सकते है| आप पूरी तरह से क्रोम एक्सटेंशन पर निर्भर है|

ऊपर दिए तरीको द्वारा आप आसानी से गूगल इनपुट टूल्स को अपने क्रोम ब्राउज़र पर इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते है | यदि आपको यह पोस्ट /आर्टिकल अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट कर हमे जरूर बताये|  साथ ही यदि आर्टिकल या पोस्ट में कुछ कमी हो तो आप हमे ईमेल या कमेंट कर जरूर बताए |

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 4 Comments

  1. pradeep kumar

    Nice Article Thank You Very Much.

    1. amit

      thankyu

  2. Rajan Chaudhary

    Sir apka blog bite kuchh mahino se dekh rha hun, jisase bahut motivation milta hai, isliye maine bhi ek new blog start kiya hai apke dwara bataye gaye Tips ke anusar post bhi likh rha hun, but abhi tak Adsense ka approval nhi mil paya hai, mujhe ummid hai ki mai bhi ek Succesfull blogger ban jaunga, Thank You Sir

    1. amit

      thank you.

Leave a Reply to pradeep kumar Cancel reply