EPFO, epf forgot uan password कैसे करे | EPFO UAN Password Reset

Share

epf forgot password, epf password reset, forgot uan password, reset uan password, EPFO Member Password Forgot, epfo password reset कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

epfo (employee provident fund organization) एक सरकारी संस्था है जिसका कार्य  भारत के प्रत्येक कर्मचारी चाहे वह सरकारी संस्था में कार्यरत हो या गैर सरकारी संस्था में कार्यरत उनकी सैलरी का कुछ हिस्सा वह हर माह जमा कर लेती है| और जब कर्मचारी रिटायर्ड हो जाता है तो वह इसे कर्मचारी को वापस interest के साथ लौटा देती है जिससे कर्मचारी को एक अच्छी खासी रकम मिल जाती है|

यदि आप अपने PF, EPF, EPFO या UAN account का password भूल गए है और EPFO के password को Forgot करना चाह रहे है तो आप इस पोस्ट/आर्टिकल के जरिये अपने pf, epf, epfo या uan member portal के password को reset या forgot करने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | epf या epfo का बैलेंस चेक कैसे करे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

इस पोस्ट में आपको 2  प्रकार  से EPFO uan password forgot करना बताया गया है –

  • Register Mobile number द्वारा EPF UAN Password Forgot
  • Aadhar Card या PAN Card के द्वारा EPFO EPF UAN Password Forgot

1) EPFO UAN Password Forgot करे Register mobile number द्वारा

UAN का पूरा नाम (UAN Full Name) Universal Account Number है जो EPFO (EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION) द्वारा अपने मेम्बर के लिए बनाया गया एक unique नंबर है जिसके द्वारा member अपने PF की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके| और उसके साथ साथ वह अपने बैलेंस को निकाल भी  सकता  है| यदि आपने किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी कर के छोड़ दी  व अन्य संस्थानों में  नौकरी कर रहे है तो आप अपने अकाउंट को बिना किस विलम्ब के आसानी से संभाल सकते है| लेकिन इस के लिया आपके पास एक epfo uan account होना बहुत जरुरी है |

और पढ़े :-

यदि आप अपने uan password  को भूल गए है तो आपको दुबारा अपना नया पासवर्ड बनाना होगा| password बनाने के लिए आपके पास verified mobile  number होना चाहिए | अगर आपके पास verified मोबाइल नंबर नहीं है तो आप दूसरी तरीके को  अपना सकते है |

यदि verified mobile number है तो आप नीचे दी हुए स्टेप्स को follow कर uan account का new password बना सकते है :-

  • सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में EPFO की ऑफिसि को ओपन करे |
  • अब आप our services सेक्शन में जा कर for employees विकल्प पर क्लिक कर ओपन कर ले|
  • अब एक नया वेब पेज खुल जायेगा अब आप नीचे दिए हुए services सेक्शन में से one employee – one pf account विकल्प में क्लिक कर उसे ओपन कर ले | या सीधे यहाँ पर से जाये| क्लिक करे |
  • अब एक नया वेबपेज epfo Member e-sewa नाम का खुल जायेगा अब आपको यहाँ login करने का विकल्प मिलेगा| इसी login area के last में आपको Forgot password का विकल्प मिलेगा|

UAN FORGOT PASS

  • अब आप इस Forgot password विकल्प पर क्लिक कर ले| अब forgot password का पेज ओपन हो जायेगा |
  •  यहाँ आपसे UAN number और Captcha code डालने का विकल्प दिया होगा | अब आप अपना uan number व captcha code (कोड सही से भरे, cash sensitive का भी ध्यान रखे ) इस में भर कर Submit button पर क्लिक कर ले |

UAN FORGOT PASSWORD OTP

  • अब आपसे आपके register number पर OTP भजने के लिए पूछा जाये| यदि आपके पास register mobile number है तो आप YES  पर क्लिक कर कर और नहीं है तो NO पर क्लिक कर दूसरे तरीके को फॉलो करे|
  • जैसे ही आप Yes पर click करेंगे तो आपके number पर एक  otp आएगी जिसे आप यहाँ डाल कर new password बना ले|

2) UAN Password Forgot करे Aadhar Card या PAN Card के द्वारा

aadhar card व pan card द्वारा uan new password generate बहुत ही आसान है लेकिन इस के लिए आपका aadhar card व pan card आपके epf account में add होना बहुत जरुरी है| यदि आपने अभी तक अपना aadhar card व pan card आपने  epfo account में नहीं जोड़ा है तो आप इसके लिए अपनी कम्पनी के pf office में जा कर के जमा करा ले|

यदि आप uan का password भूल गये है साथ ही आपके पास ऊपर दिए तरीके को पूरा करने के लिए mobile number नहीं है तो आप aadhar card व pan card का उपयोग कर के भी आपने ईपीएफ यूएएन नया पासवर्ड बना सकते है|

aadhar card व pan card द्वारा epfo epf uan का new password बनाने के लिए नीचे दिए तरीके को follow करे :-

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स का उपयोग कर Forgot password विकल्प तक जाये|
  • अब आपसे मोबाइल नंबर में otp के लिए पूछा जायेगा यहाँ आप NO पर क्लिक कर ले|

UAN FORGOT PASS detail

  • अब नीचे एक नया पैनल खुल जायेगा जहा आपसे आपकी detail पूछी जाएगी (name, date of birth, gender) आप इन सभी को सही से भर ले | और Verify button पर क्लिक कर verify कर ले |

UAN FORGOT PASS adhar and pan

  • verify हो जाने के बाद नीचे एक नया पैनल ओपन हो जायेगा |  जहा आपसे aadhar card व pan card में से एक को select करने को कहा जायेगा | आप दोनों में से एक को चुन ले |
  • अब आप चुने हुए की detail नीचे भर ले | और verify पर क्लिक कर ले |

UAN FORGOT PASS enter new mobile no

  • यदि आपकी डिटेल सही होगी तो यह verify हो जायेगा | और उसके बाद आपसे new mobile number enter करने को पूछा जायेगा | इस नए नंबर पर एक otp आये उसे आप यहाँ enter कर new password create कर सकते है|

ऊपर दिए हुए तरीको के द्वारा आप  EPFO UAN Password Resetआसानी  से कर सकते है | यदि यह आर्टिकल /पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताये | साथ ही यदि आपको इस आर्टिकल /पोस्ट में कोई कमी लगती है तो आप हमे ईमेल कर जरूर बताये |

ईमेल @ :- contact.gizmobs@gmail.com

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply