Call of Duty मोबाइल version गेम 1 अक्टूबर को लॉन्च होगा

Share

call of duty mobile version release date in india

call of duty mobile version को अक्टूबर तक रिलीज़ कर देगा| call of duty एक बहुत ही पोपुलर PC game है यह pubg game के लिए एक अच्छा विकल्प मना जा रहा है क्योकि यह भी pubg के तरह ही शूटिंग गेम है और ग्राफ़िक में भी बहुत high level का है तो कहा जाये तो इसके रिलीज़ होने से pubg game के यूजर बहुत हद तक call of duty game की और जा सकते है क्योकि यह PC / playstation पर बहुत ही ज्यादा पोपुलर है|

अभी जिन यूजर ने इसे pre-register किया हुआ था उन में से कुछ यूजर तो यह game beta testing के लिए मिल गया है वे यूजर इस game का एक्सपीरियंस ले रहे है साथ ही इस game के बारे में जानकारी भी दे रहे है| यूजर के अनुसार बताया जा रहा है की यह game pubg जैसे पोपुलर mobile शूटिंग game को पूरी तरह से टक्कर देने लायक है|

call of duty mobile version game

यदि आप भी चाहते है की यह game भी आपको beta testing के लिए मिले तो इसके लिए आप इस game को pre-registration करा सकते है| ताकि आपको भी यह game जल्दी से मिल सके| pre-registration कराने के लिए आप call of duty की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर play store में call of duty सर्च कर इसे pre-register करा सकते है|

call of duty के ऑफिसियल web page के मिली जानकारी में बताया गया है यह game 1 अक्टूबर को android व ios दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम वाले smartphone के लिए ऑफिसियल लॉन्च हो जायेगा|(call of duty:mobile version) यह game पूरी तरह से अपने beta version जैसा ही होगा| यह game Tencent’s Timi Studio द्वारा बनाया गया है यह game सभी प्लेटफोर्म के यूजर के लिए बिलकुल फ्री में उपलब्ध है|

यह game भी एक battle game है जो pubg के जैसा ही है इस game में एक बार में 100 प्लेयर तक एक साथ खेल सकते है|साथ ही इसमें आपको different types के game modes मिलते है जो इस game को और बेहतर कर देते है|

इस game को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने android playstore / apple store में जाना होगा जहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है|

download call of duty for android smartphone user – DOWNLOAD

download call of duty for Apple (IOS) smartphone user – DOWNLOAD

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 2 Comments

  1. Amit

    Good info. Thanks for sharing.

    1. amit

      Thank You.

Leave a Reply to Amit Cancel reply